Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Asian Paints reported Rs 1265 crore 35 lakh net profit in third quarter up 62 percent

एशियन पेंट्स को तीसरी तिमाही में 1,265.35 करोड़ रुपये का मुनाफा, शुद्ध लाभ में 62% की उछाल

एशियन पेंटस का दिसंबर तिमाही का लाभ 62.28 प्रतिशत बढ़ कर 1,265.35 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इससे पिछले साल इसी अवधि में इसने 779.71 करोड़ रुपये का लाभ दर्शाया था। इस दौरान कंपनी की परिचालन आय 25.43...

Drigraj Madheshia एजेंसी, नई दिल्लीThu, 21 Jan 2021 06:05 PM
share Share

एशियन पेंटस का दिसंबर तिमाही का लाभ 62.28 प्रतिशत बढ़ कर 1,265.35 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इससे पिछले साल इसी अवधि में इसने 779.71 करोड़ रुपये का लाभ दर्शाया था। इस दौरान कंपनी की परिचालन आय 25.43 प्रतिशत सुधर कर 6,886.39 करोड़ रुपये रही । वर्ष 20219-20 की इसी अवधि में परिचालन आय 5,490.11करोड़ रुपये थी।

कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी अमित सिंगले ने कहा कि सभी खंडों की मांग होने के चलते कारोबार में लगातार सुधार दिख रहा है। उन्होंने कहा कि इस दौरान घरेलू पेंट और रंग-रोगन बाजार में 30 प्रतिशत से अधिक की दर से वृद्धि दर्ज की गयी। अंतरराष्ट्रीय बाजारों से कारोबार की आय भी दहाई अंक की दर से बढ़ी।    कंपनी का शेयर बीएसई में 0.62 प्रतिशत चढ़ कर 714.65 पर बंद हुआ। 

बंधन बैंक का तिमाही शुद्ध लाभ 13.5 प्रतिशत घटा

बंधन बैंक का चालू वित्त वर्ष की दिसंबर, 2020 में समाप्त तिमाही का शुद्ध लाभ 13.5 प्रतिशत घटकर 632.6 करोड़ रुपये रह गया है।  इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक ने 731 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।   बंधन बैंक ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आय 38.3 प्रतिशत बढ़कर 2,625 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,898 करोड़ रुपये थी। 

समीक्षाधीन तिमाही में बैंक की सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) घटकर कुल ऋण का 1.1 प्रतिशत या 859.2 करोड़ रुपये रहीं। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक का सकल एनपीए 1,182 करोड़ रुपये या 1.9 प्रतिशत रहा था। बैंक का शुद्ध एनपीए भी घटकर 0.3 प्रतिशत या 201.3 करोड़ रुपये रह गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 491.4 करोड़ रुपये या 0.8 प्रतिशत था। 

जेएसपीएल ने तीसरी तिमाही में 2,432 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया

इस्पात कंपनी जिंदल स्टील एंड पावर लि. (जेएसपीएल) ने दिसंबर, 2020 में समाप्त चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 2,432.20 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया है। आमदनी बढ़ने से कंपनी का मुनाफा भी बढ़ा है।  इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 257.36 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ है।  बीएसई को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आय 45 प्रतिशत बढ़कर 10,898.70 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 7,526.28 करोड़ रुपये रही थी। तिमाही के दौरान कंपनी का कुल खर्च 7,878.86 करोड़ रुपये रहा, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 7,767.37 करोड़ रुपये रहा था।  ओपी जिंदल समूह की कंपनी जेएसपीएल इस्पात, बिजली, खनन और बुनियादी ढांचा क्षेत्रों में कार्यरत है। 

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें