अशोका यूनिवर्सिटी को मिला 250 करोड़ रुपये का डोनेशन, जानें किसने किया सहयोग
अशोका यूनिवर्सिटी (Ashoka University Donation) को ये डोनेशन हरिश और बीना शाह फाउंडेशन (Harish- Bina Shah) की तरफ से मिला है। विश्वविद्यालय को मिले इस सहयोग को अगले 5 साल के दौरान प्रयोग किया जाएगा।

Ashoka University: देश के चर्चित विश्वविद्यालयों में से एक अशोका यूनिवर्सिटी को 250 करोड़ रुपये का डोनेशन मिला है। यह पिछले दस सालों विश्वविद्यालय को मिलने वाला सबसे बड़ा व्यक्तिगत सहयोग है। अशोका यूनिवर्सिटी को ये डोनेशन हरिश और बीना शाह फाउंडेशन की तरफ से मिला है। विश्वविद्यालय को मिले इस सहयोग को अगले 5 साल के दौरान प्रयोग किया जाएगा। बता दें, हरिश और बीना शाह फाउंडेशन की तरफ से मिले इस सहयोग को जोड़ लें विश्वविद्यालय को मिलने वाला ग्रांट्स 2606 करोड़ रुपये पहुंच गया है।
यूनिवर्सिटी के फाउंडर ने क्या कहा?
विश्वविद्यालय के संस्थापक और यूनिवर्सिटी बोर्ड के ट्रस्टी प्रमथ राज सिन्हा कहते हैं कि इस तरह का सहयोग रिसर्च, नई फैकल्टी की ज्वाइनिंग और कैंपस के डेवलपमेंट के काम आएगा। यह हमारे कोर और ह्यूमनिटीज को मजबूत करेगा। ह्यूमनिटीज कैटगरी में मिलने वाला यह अनूठा और बड़ा ग्रांट्स है। अभी तक टेक्नोलॉजीज और साइंस इंस्टीट्यूट को इस तरह का ग्रांट मिलता है।
IIT बॉम्बे को मिल चुका 315 करोड़ रुपये का सहयोग
इसी साल जून में इंफोसिस के को-फाउंडर नंदर निलेकणि ने आईआईटी बॉम्बे को 315 करोड़ रुपये का डोनेशन दिया था। इससे पहले उन्हें 85 करोड़ रुपये डोनेशन आईआईटी बॉम्बे को दिया था। इससे पहले 2019 में आईआईटी दिल्ली के 18 पूर्व छात्रों मिलकर 250 करोड़ रुपये का सहयोग अपने इंस्टीट्यूट को दिया था। आईआईटी दिल्ली फ्लिपकार्ट के फाउंडर सचिन बंसल और बिन्नी बंसल ने सहयोग किया था।
बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।