Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Apple iPad gift to every employee due to coforge crocess 1 bn revenue employees

तिमाही नतीजों से गदगद यह कंपनी अपने 21000 से अधिक कर्मचारियों को दे रही एप्पल आईपैड उपहार 

आईटी कंपनी कोफोर्ज अपने मार्च तिमाही के नतीजों से गदगद होकर अपने सभी कर्मचारियों को उपहार स्वरूप एप्पल आईपैड देने का ऐलान किया है। कंपनी का रेवन्यू मार्च तिमाही में 1 अरब डॉलर के आंकड़े को पार कर गया

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 27 April 2023 01:52 PM
share Share
Follow Us on

आईटी कंपनी कोफोर्ज अपने मार्च तिमाही के नतीजों से गदगद होकर अपने 21000 से अधिक कर्मचारियों को उपहार के रूप में एप्पल आईपैड देने का ऐलान किया है। कंपनी का रेवन्यू मार्च तिमाही में 1 अरब डॉलर के आंकड़े को पार कर गया है। कंपनी अपनी इस उपलब्धि का जश्न मनाने के लिए कर्मचारियों पर खर्च कर रही है।वित्तीय वर्ष 2023 की समाप्ति के समय कंपनी के कर्मचारियों की संख्या 23,224 थी। कंपनी के शेयर भी आज दोपहर एक बजे के करीब 4001.85 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे। आज प्रति शेयर 58.15 रुपये की बढ़त थी।

कंपनी का ग्रास रेवेन्यू मार्च तिमाही में Q3FY23 में 2055.8 करोड़ के मुकाबले 5.6 प्रतिशत बढ़कर 2170.0 करोड़ रुपये हो गया। इस आईटी कंपनी की बैंकिंग, वित्तीय सेवाएं और इंश्योरेंस सेगमेंट मौजूदा बैंकिंग संकट से अछूते रहे। इसके अलावा यूएस में क्षेत्रीय बैंकों में कंपनी का एक्सपोजर अप्रभावित रहा। कंपनी ने पहले कहा था कि अमेरिकी बैंकिंग क्षेत्र में उसका जोखिम सीमित है और उसे नहीं लगता कि संकट उसके रिजल्ट को प्रभावित कर रहा है।

कंपनी ने CC टर्म्स में 13-16 फीसद की रेवेन्यू ग्रोथ गाइडेंस दी है। ग्रोथ गाइडेंस टार्गेट 50 बीपीएस की मामूली वृद्धि है और इसका समायोजित एबिटडा मार्जिन उसी स्तर पर बना हुआ है, जैसा कि पिछले वित्तीय वर्ष में था।

कोफोर्ज लिमिटेड के सीईओ सुधीर सिंह ने कहा, "हम मानते हैं कि तिमाही के दौरान हमारा प्रदर्शन दो प्रमुख उपलब्धियों द्वारा चिह्नित किया गया था। पहली 5.0% की त्रैमासिक सिक्वेंशियल वृद्धि थी। दूसरा प्रमुख मील का पत्थर एक बिलियन अमेरिकी डॉलर के रेवेन्यू मार्क को पार करने वाली फर्म रही है।"  

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें