Apeejay Surrendra Park Hotels IPO fully subscribed within hours check gmp खुलते ही IPO पर टूट पड़े निवेशक, 1 घंटे में फुल सब्सक्राइब, GMP ने किया खुश, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Apeejay Surrendra Park Hotels IPO fully subscribed within hours check gmp

खुलते ही IPO पर टूट पड़े निवेशक, 1 घंटे में फुल सब्सक्राइब, GMP ने किया खुश

Apeejay Surrendra Park Hotels IPO को निवेशकों की तरफ से अच्छा रिस्पॉस मिला है। आईपीओ ओपन होते ही 1 घंटे में फुल सब्सक्राइब हो गया। इस आईपीओ का प्राइस बैंड 147 रुपये से 155 रुपये प्रति शेयर है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 5 Feb 2024 11:56 AM
share Share
Follow Us on
खुलते ही IPO पर टूट पड़े निवेशक, 1 घंटे में फुल सब्सक्राइब, GMP ने किया खुश

Apeejay Surrendra Park Hotels IPO को निवेशकों की तरफ से अच्छा रिस्पॉस मिला है। आईपीओ ओपन होते ही 1 घंटे में फुल सब्सक्राइब हो गया। सुबह 11.40 मिनट पर इस आईपीओ को 2.76 गुना सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ था। बता दें, कंपनी के आईपीओ का आईपीओ का प्राइस बैंड 147 रुपये से 155 रुपये प्रति शेयर है। कंपनी के शेयरों की फेस वैल्यू 1 रुपये प्रति शेयर है। 

रिटेल कैटगरी में आईपीओ को 2.12 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। वहीं, नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स सेक्शन में 0.62 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। हालांकि, क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स का सेक्शन अब भी खाली है। 

क्या है लॉट साइज 

कंपनी ने 96 शेयरों का एक लॉट बनाया है। जिस वजह से निवेशकों को कम से कम 14,880 रुपये का दांव लगाना पड़ेगा। वहीं, कोई भी रिटेल निवेशक अधिक से अधिक 13 लॉट पर दांव लगा सकता है। आईपीओ रिटेल निवेशकों के लिए 7 फरवरी तक ओपन रहेगा। बता दें, कंपनी ने कर्मचारियों को एक शेयर 7 रुपये की छूट दी है। 

दांव लगाने वाले निवेशकों को शेयरों का अलॉटमेंट कंपनी की तरफ से 9 फरवरी को हो सकता है। कंपनी की शेयर बाजार में लिस्टिंग 12 फरवरी को होगी। बता दें, कंपनी ने एंकर निवेशकों के जरिए 409.50 करोड़ रुपये जुटाए थे। 

क्या है जीएमपी? (Apeejay Surrendra Park Hotels IPO GMP Today)

इंवेस्टर्स गेन की रिपोर्ट के अनुसार ग्रे मार्केट में आईपीओ आज 60 रुपये के प्रीमियम पर उपलब्ध है। यानी अगर यही हाल लिस्टिंग तक रहा तो कंपनी शेयर बाजार में 60 रुपये पर डेब्यू कर सकती है। जिससे निवेशकों को पहले दिन ही 38 प्रतिशत का फायदा हो सकता है। 

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।)

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।