FD हो तो ऐसा, 7.6% का ब्याज देगी SBI की 400 दिन वाली ये स्पेशल स्कीम, खटाक से देखें डिटेल्स
Amrit Kalash FD: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने पिछले दिनों अपने ग्राहकों को 400 दिनों वाली स्पेशल एफडी स्कीम में अप्लाई करने का एक और मौका दिया है।
Amrit Kalash FD: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने पिछले दिनों अपने ग्राहकों को 400 दिनों वाली स्पेशल एफडी स्कीम में अप्लाई करने का एक और मौका दिया है। ये ‘अमृत कलश’ (Amrit Kalash) स्पेशल एफडी स्कीम है। बता दें कि ‘अमृत कलश स्पेशल एफडी स्कीम’ को 12 अप्रैल, 2023 के दिन लॉन्च किया गया था। आइए जानते हैं इस स्पेशल एफडी स्कीम के तहत आप कब तक अप्लाई कर सकते हैं। साथ ही जानेंगे इस स्कीम के तहत ग्राहकों को कितना ब्याज मिलेगा।
दूसरी बार बढ़ाई डेडलाइन
इस स्कीम के तहत बैंक अपने सामान्य ग्राहकों को 7 पर्सेंट जबकि सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 7.60 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। बता दें कि लॉन्च करते वक्त बैंक ने इसकी डेडलाइन 30 जून रखा था। हालांकि, इस स्कीम की लोकप्रियता को देखते हुए बैंक ने इसे 15 अगस्त तक बढ़ा दिया था। इसी कड़ी में बैंक ने एक बार फिर इस एफडी स्कीम की डेडलाइन को 31 दिसंबर तक बढ़ा दिया है।
अकाउंट खोलने के लिए जरूरी हैं ये डॉक्यूमेंट
अमृत कलश स्पेशल एफडी स्कीम के तहत 19 साल या इससे अधिक उम्र के कोई भी नागरिक अपना खाता खुलवा सकते हैं। अगर आप ऑफलाइन यानी बैंक जाकर अपना खाता खुलवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको आधार कार्ड, आईडी प्रूफ, एज आईडेंटिटी प्रूफ, इनकम प्रूफ, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और पासपोर्ट साइज फोटो की जरूरत होती है। बता दें कि इस स्कीम के तहत आप 2 करोड़ रुपये तक की राशि जमा कर सकते हैं।
एसबीआई नॉर्मल एफडी रेट्स
दूसरी ओर एसबीआई 7 दिन से 45 दिन की एफडी पर 3 पर्सेंट, 46 से 79 दिन की एफडी पर 4.5 पर्सेंट, 180 से 210 दिन की एफडी पर 5.25 पर्सेंट, 211 दिन से लेकर 1 साल से कम की एफडी पर 5.75 पर्सेंट, 1 साल से लेकर 2 साल से कम की एफडी पर 6.8 पर्सेंट, 2 साल से कम और 3 साल से कम की एफडी पर 7 पर्सेंट और 3 साल से लेकर 10 साल की एफडी पर 6.5 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।