बंपर उछाल के साथ बंद हुए अमेरिकी शेयर बाजार, आज घरेलू मार्केट में भी रौनक के आसार
अमेरिकी शेयर बाजार का प्रमुख संवेदी सूचकांक डाऊ जोन्स, नैस्डैक और एसएंडपी बंपर तेजी के साथ बंद हुए। अगर इसका असर आज भारतीय शेयर बाजारों पर पड़ा तो बीएसई-एनएसई में बड़ा उछाल देखने को मिल सकता है।
अमेरिकी शेयर बाजार का प्रमुख संवेदी सूचकांक डाऊ जोन्स, नैस्डैक और एसएंडपी बंपर तेजी के साथ बंद हुए। अगर इसका असर आज भारतीय शेयर बाजारों पर पड़ा तो बीएसई-एनएसई में सप्ताह के आखिरी दिन बड़ा उछाल देखने को मिल सकता है। गुरुवार को घरेलू शेयर मार्केट के बाद अमेरिकी शेयर बाजार बंपर उछाल के साथ बंद हुए। डाऊ जोन्स 1.57 फीसद यानी 524 अंक उछल कर 33826 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, एसएंडपी 500 में 1.96 फीसद यानी 79 अंकों की बढ़त रही। नैस्डैक में सबसे अधिक उछाल 2.43 फीसद की रही। यह 287 अंक ऊपर 12142 के स्तर पर बंद होने में कामयाब रहा।
पहली तिमाही में ऊंची ब्याज दरों का असर
अमेरिका की वृद्धि दर में जनवरी-मार्च के दौरान तेजी से गिरावट हुई और इस दौरान अर्थव्यवस्था सालाना आधार पर 1.1 फीसद की दर से ही बढ़ी। अमेरिकी वाणिज्य विभाग की तरफ से गुरुवार को जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई। देश का सकल घरेलू उत्पाद साल 2023 की पहली तिमाही में ऊंची ब्याज दरों के असर में रहा है।
मेटा ने पहली तिमाही में कमाया 5.71 अरब डॉलर का मुनाफा
फेसबुक की मूल कंपनी मेटा का पहली तिमाही का मुनाफा और आमदनी वॉल स्ट्रीट की उम्मीदों से ज्यादा रही है। इसके चलते कंपनी के शेयर में जोरदार उछाल आया है। मेटा ने बताया कि उसके प्रमुख मंच फेसबुक के मासिक उपयोगकर्ताओं की संख्या भी तीन अरब के पास पहुंच गई है। मेटा प्लेटफॉर्म्स इंक ने बुधवार को कहा कि जनवरी-मार्च की तिमाही में उसका मुनाफा 5.71 अरब डॉलर या 2.20 डॉलर प्रति शेयर रहा। यह एक साल पहले की समान अवधि के 7.47 अरब डॉलर या 2.72 डॉलर प्रति शेयर के मुनाफे से 19 फीसद कम है। इस दौरान कंपनी की आमदनी तीन फीसद बढ़कर 28.65 अरब डॉलर पर पहुंच गई, जो एक साल पहले समान अवधि में 27.91 अरब डॉलर रही थी। हालांकि, विश्लेषकों का अनुमान था कि कंपनी का मुनाफा 27.67 अरब डॉलर की आमदनी के साथ 2.02 डॉलर प्रति शेयर रहेगा।
इनपुट: एजेंसी
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।