American market closed on huge gain chances of rise in Sensex Nifty today 17 october 2023 अमेरिकी बाजार रहे गुलजार, सेंसेक्स-निफ्टी में आज उछाल के आसार, आज गिफ्ट निफ्टी और एशियाई बाजार भी दे रहे मंगल संकेत, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिजनेस न्यूज़American market closed on huge gain chances of rise in Sensex Nifty today 17 october 2023

अमेरिकी बाजार रहे गुलजार, सेंसेक्स-निफ्टी में आज उछाल के आसार, आज गिफ्ट निफ्टी और एशियाई बाजार भी दे रहे मंगल संकेत

Share Market Today: अमेरिकी शेयर बाजार सोमवार को बढ़त के साथ बंद हुए। अगर इसका असर घरेलू शेयर बाजार पर पड़ा तो सेंसेक्स-निफ्टी में न केवल गिरावट पर ब्रेक लग सकता है, बल्कि उछाल की उम्मीद की जा सकती है

Drigraj लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 17 Oct 2023 07:28 AM
share Share
Follow Us on
अमेरिकी बाजार रहे गुलजार, सेंसेक्स-निफ्टी में आज उछाल के आसार, आज गिफ्ट निफ्टी और एशियाई बाजार भी दे रहे मंगल संकेत

अमेरिकी शेयर बाजार सोमवार को गुलजार रहे। वॉल स्ट्रीट का सवेदी सूचकांक डाऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 302.53 अंक या 0.9 फीसद बढ़कर 33,972.82 पर पहुंच गया। एसएंडपी 500 44.49 अंक या 1.03 फीसद बढ़कर 4,372.27 पर पहुंच गया। नैस्डैक कंपोजिट 160.61 अंक या 1.2 फीसद बढ़कर 13,567.84 पर पहुंच गया। ऐसे में अगर इसका असर घरेलू शेयर बाजार पर पड़ा तो सेंसेक्स-निफ्टी में न केवल गिरावट पर ब्रेक लग सकता है, बल्कि उछाल की उम्मीद की जा सकती है।

आज गिफ्ट निफ्टी और एशियाई बाजार भी दे रहे मंगल संकेत

आज गिफ्ट निफ्टी यानी निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद 19,733 के मुकाबले 19,815 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था, जो भारतीय बेंचमार्क सूचकांकों के लिए सकारात्मक शुरुआत का संकेत देता है। दूसरी ओर वॉल स्ट्रीट में बढ़त को देखते हुए मंगलवार को एशियाई बाजारों में तेजी रही। जापान का निक्केई 225 1.78 फीसद बढ़ा, जबकि दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.87 फीसद बढ़ा। हांगकांग का हैंग सेंग सूचकांक वायदा 17,886 पर था, जबकि एचएसआई 17,640.36 पर बंद हुआ था।

विदेशी नागरिकों को जाने और घिरे फिलिस्तीनी क्षेत्र में सहायता पहुंचाने के लिए संघर्ष विराम के राजनयिक प्रयास विफल होने के बाद इजरायली बलों ने सोमवार को गाजा पर अपनी बमबारी जारी रखी। इस तनाव के कारण कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के बीच सोमवार को भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए।

एनएसई के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने सोमवार को भारतीय कंपनियों के ₹7,607.25 करोड़ के स्टॉक बेचे और ₹7,013.59 करोड़ के स्टॉक खरीदे। उधर, घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने ₹6,737.67 करोड़ की इक्विटी खरीदी और ₹5,553.43 करोड़ के शेयर बेचे। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 115.81 अंक या 0.17 फीसद की गिरावट के साथ 66,166.93 पर बंद हुआ। 

कंपनियों के जुलाई-सितंबर के नतीजों पर बाजार की नजर

कंपनियों के जुलाई-सितंबर के नतीजे आने शुरू हो गए हैं। एचडीएफसी बैंक का चालू वित्त वर्ष की दूसरी जुलाई-सितंबर तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 16,811 करोड़ रुपये रहा है।  मूल कंपनी एचडीएफसी लिमिटेड में एचडीएफसी बैंक के विलय के बाद जारी पहले नतीजों में बैंक ने एकल आधार पर 15,976 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया।

दूसरी ओर वित्तीय सेवा कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लि. का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही  में इससे पिछली जून तिमाही की तुलना में दोगुना होकर 668.18 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
कंपनी ने सोमवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि पिछली तिमाही में उसे 331.92 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ हुआ था।  वहीं, टायर बनाने वाली कंपनी सिएट लिमिटेड का सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ जोरदार वृद्धि के साथ 207.72 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। 

जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।