किशोर बियानी के Future Coupons में 49 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगा Amazon, रिटेल इंडस्ट्री में बढ़ेगी प्रतियोगिता
ऑनलाइन खुदरा कारोबार करने वाली अमेरिकी कंपनी अमेजन फ्यूचर रिटेल की प्रवर्तक कंपनी फ्यूचर कूपन्स लिमिटेड की 49 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी। फ्यूचर ग्रुप के एक प्रवक्ता ने इसकी जानकारी दी। उसने कहा...
ऑनलाइन खुदरा कारोबार करने वाली अमेरिकी कंपनी अमेजन फ्यूचर रिटेल की प्रवर्तक कंपनी फ्यूचर कूपन्स लिमिटेड की 49 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी। फ्यूचर ग्रुप के एक प्रवक्ता ने इसकी जानकारी दी।
उसने कहा कि फ्यूचर ग्रुप के प्रवर्तक समूह ने इस संबंध में अमेजन डॉट कॉम एनवी इन्वेस्टमेंट होल्डिंग्स के साथ एक अनुबंध किया है। प्रवक्ता ने बताया कि इससे फ्यूचर रिटेल को नये उत्पाद तथा डिजिटल भुगतान समाधानों की पेशकश करने में मदद मिलेगी।
उसने कहा, ''यह निवेश भारतीय उपभोक्ताओं के लिये नवाचार करने तथा बेहतर खरीदारी अनुभव देने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इस निवेश से हमें डिजिटल भुगतान समाधान के वैश्विक मानकों को सीखने तथा नये उत्पादों की पेशकश करने में मदद मिलेगी। फ्यूचर रिटेल ने इस बारे में बीएसई को भी जानकारी दी है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।