Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Allcargo Logistics share surges 18 percent today amid 31 ratio of ex bonus trading today - Business News India

हर 1 शेयर पर 3 शेयर बांट रही कंपनी, खबर सुन टूट पड़े निवेशक, 18% चढ़ा भाव, ₹97 है भाव

Bonus shares 2024: ऑलकार्गो लॉजिस्टिक्स स्टॉक (Allcargo Logistics share) आज मंगलवार को फोकस में है। कंपनी के शेयरों में आज 18% से अधिक की तेजी देखने को मिली है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 2 Jan 2024 07:11 AM
share Share
पर्सनल लोन

Bonus shares 2024: ऑलकार्गो लॉजिस्टिक्स स्टॉक (Allcargo Logistics share) आज मंगलवार को फोकस में है। कंपनी के शेयरों में आज 18% से अधिक की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर आज 97.70 रुपये पर पहुंच गए। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ी वजह है। दरअसल, आज यह शेयर एक्स-बोनस में कारोबार कर रहा है। बता दें कि हाल ही में कंपनी के निदेशक मंडल ने 10 नवंबर 2023 को हुई अपनी बैठक में 3:1 रेशियो में बोनस शेयर जारी करने की घोषणा की थी। बाद में, बोर्ड ने बोनस जारी करने के लिए इलिजिबल शेयरधारकों की सूची को फाइनल रूप देने के लिए रिकॉर्ड तिथि 2 जनवरी 2024 तय की थी।

कंपनी ने क्या कहा था?
लॉजिस्टिक्स कंपनी ने इलिजिबल शेयरधारकों को बोनस शेयर जारी करने की रिकॉर्ड डेट के बारे में सूचित करते हुए कहा, "10 नवंबर, 2023 को आयोजित बोर्ड बैठक के नतीजे को ध्यान में रखते हुए और सेबी के विनियमन 42 के अनुसार ( लिस्टिंग दायित्व और प्रकटीकरण आवश्यकताएं) विनियम, 2015 ("लिस्टिंग विनियम"), हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि कंपनी के निदेशक मंडल ने पात्रता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मंगलवार, 2 जनवरी, 2024 को रिकॉर्ड डेट के रूप में तय किया है।" बता दें कि कंपनी के शेयरहोल्डर्स को हर एक शेयर पर कंपनी के 3 शेयर बोनस के तौर पर मिलेंगे।

यह भी पढ़ें- ₹200 के पार जाएगा यह पेनी स्टॉक! कीमत अभी ₹100 से भी कम, दांव लगाने को टूटे निवेशक
  
कंपनी के शेयरों का हाल
कंपनी के शेयर आज 97.70 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। इससे पहले सोमवार को यह शेयर 82.50 रुपये पर बंद हुआ था। इसका 52 वीक का हाई प्राइस 110.60 रुपये और 52 वीक का लो प्राइस 61.50 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 9,041.60 करोड़ रुपये है। 

नोट- यह निवेश की सलाह नहीं है। यहां सिर्फ एक्सपर्ट की राय और शेयर परफॉर्मेंस के बारे में जानकारी दी गई है। निवेश करने से पहले अपनी सूझबूझ का इस्तेमाल करें।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेख