Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Airtel kicks off process for bharti hexacom IPO eyes 20000 crore rs valuation detail is here - Business News India

11 साल बाद Airtel की कंपनी का आ रहा IPO, पैसे का कर लीजिए इंतजाम!

भारती हेक्साकॉम में एयरटेल की 70 प्रतिशत हिस्सेदारी है। वहीं, टेलीकॉम कंसल्टेंट्स ऑफ इंडिया लिमिटेड (टीसीआईएल) के जरिए सरकार कंपनी की शेष 30 प्रतिशत इक्विटी शेयर कैपिटल की मालिक है।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 22 Nov 2023 09:06 AM
share Share
पर्सनल लोन

Bharti hexacom IPO: टेलीकॉम सेक्टर की दिग्गज कंपनी भारती एयरटेल की सहायक-भारती हेक्साकॉम के आरंभिक सार्वजनिक प्रस्ताव (आईपीओ) की प्रक्रिया शुरू हो गई है। CNBC TV18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक साल 2024 की शुरुआत में इस कंपनी की लिस्टिंग संभव है। रिपोर्ट में कहा गया है कि टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने इस आईपीओ के लिए निवेश बैंकरों को नियुक्त कर दिया है। इस बैंकरों में एक्सिस कैपिटल, एसबीआई कैप, आईआईएफएल और आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज शामिल हैं। वहीं, कंपनी को लगभग 20,000 करोड़ रुपये के वैल्युएशन की उम्मीद है।

11 साल बाद समूह का आईपीओ: करीब 11 साल बाद भारती समूह की किसी कंपनी का आईपीओ मार्केट में आने वाला है। भारती समूह की ओर से आने वाला आखिरी आईपीओ भारती इंफ्राटेल था, जिसे अब इंडस टावर्स के नाम से जाना जाता है। यह आईपीओ साल 2012 में सूचीबद्ध हुआ था।

कंपनी में किसकी कितनी हिस्सेदारी: बता दें कि भारती हेक्साकॉम में एयरटेल की 70 प्रतिशत हिस्सेदारी है। वहीं, टेलीकॉम कंसल्टेंट्स ऑफ इंडिया लिमिटेड (टीसीआईएल) के माध्यम से भारत सरकार कंपनी की शेष 30 प्रतिशत इक्विटी शेयर कैपिटल की मालिक है। 20 अप्रैल, 1995 को स्थापित भारती हेक्साकॉम राजस्थान और उत्तर पूर्व सर्कल में टेलीकॉम बिजनेस में सक्रिय है। 

कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक यह राजस्थान और उत्तर पूर्वी क्षेत्रों में सबसे बड़ी मोबाइल टेलीफोनी सर्विस है, जो राजस्थान में फिक्स्ड लाइन और ब्रॉडबैंड सेवाएं भी देती है। भारती हेक्साकॉम के भविष्य की बात करें तो मार्च 2024 तक सभी शहरी क्षेत्रों और ग्रामीण क्षेत्रों के कुछ इलाकों को 5जी सेवाओं से कवर करने का लक्ष्य बना रही है। 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेख