Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Airlines companies gave a blow ahead new year air fare doubled

Airline कंपनियों ने नए साल से पहले दिया झटका, दोगुना हुआ हवाई किराया!

नए साल पर घूमने की योजना बना रहे हैं तो विमान कंपनियां आपकी जेब ज्यादा हल्की करेंगी। नए साल की छुट्टियों में मांग में तेजी देखते हुए विमान कंपनियों ने किराये में करीब दोगुना तक इजाफा कर दिया है।

Tarun Pratap Singh हिन्दुस्तान ब्यूरो, नई दिल्लीMon, 26 Dec 2022 10:00 AM
share Share

नए साल पर घूमने की योजना बना रहे हैं तो विमान कंपनियां आपकी जेब ज्यादा हल्की करेंगी। क्रिसमस और नए साल की छुट्टियों में मांग में तेजी देखते हुए विमान कंपनियों ने किराये में करीब दोगुना तक इजाफा कर दिया है। दिल्ली-मुंबई मार्ग पर किराये में जहां करीब 50 फीसदी का इजाफा हुआ है। वहीं मुंबई-गोवा मार्ग पर 90 फीसदी तक किराये में वृद्धि हुई है।

विभिन्न कंपनियों की वेबसाइट की पड़ताल के बाद यह बात सामने आई है कि इस अवधि के लिए विमान किराये में औसतन 30 से 40 फीसदी तक का इजाफा हुआ है। वहीं, दिल्ली- मुंबई, दिल्ली चेन्नई और दिल्ली- बेंगलुरु जैसे मार्गों पर 50 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि किराये में हुई है। नए साल के सीजन में दिल्ली-मुंबई मार्ग पर किराया 14 हजार से 27,000 रुपये के करीब चल रहा है, जो कि नवंबर में 15 हजार से रुपये के बीच था। वहीं सितंबर के मुकाबले इस मार्ग पर किराये में तीन गुना तक इजाफा हुआ है। सितंबर में इस मार्ग पर किराया 5,500 रुपये के करीब था। इसी तरह मुंबई- बेंगलुरु मार्ग पर किराया चार हजार रुपये से लेकर 14 हजार रुपये हो गया है जो सितंबर में औसतन दो हजार रुपये था। वहीं दिल्ली-कोलकाता मार्ग पर भी किराया बढ़कर 15 हजार रुपये लेकर 22 हजार रुपये हो गया है, जो कि सितंबर में 10 हजार रुपये के करीब था। आंकड़ों के मुताबिक इसके अलावा हैदराबाद-बेंगलुरु, दिल्ली-कोलकाता, कोलकाता-गुवाहाटी, बेंगलुरु-कोलकाता और दिल्ली-गोवा जैसे अन्य मार्गों के लिए भी किराये में 50 से 90 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।

अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर भी बढ़ा किराया

अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर भी किराये में वृद्धि देखने को मिल रही है। भारत से न्यूयॉर्क, लंदन और दुबई मार्ग पर किराये में 50 फीसदी तक इजाफा हुआ है। विमानन क्षेत्र के विशेषज्ञों का कहना है कि व्यस्ततम समय और छुट्टियों के दौरान अक्सर किराये में वृद्धि देखने को मिलती है और इस साल भी ऐसा हो रहा है। उनका कहना है कि ऐसे समय में विमान कंपनियां घरेलू और विदेशी मार्गों पर किराये में वृद्धि करती हैं।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें