इस खबर के बाद ओएनजीसी के शेयर 52 हफ्ते के नए शिखर पर, अभी खरीदारी में समझदारी या गिरावट का करें इंतजार
ONGC News:एक खबर की वजह से आज एनएसई और बीएसई दोनों पर तेल और प्राकृतिक गैस निगम यानी ओएनजीसी के शेयर 52 हफ्ते के नए शिखर पर पहुंच गए। क्या आगे भी इसमें तेजी रहेगी या नहीं, जानें एक्सपर्ट्स की राय...
ONGC News: तेल और प्राकृतिक गैस निगम (ONGC) के शेयर गुरुवार को एनएसई और बीएसई दोनों पर 52 हफ्ते के नए शिखर पर पहुंच गए। ओएनजीसी के शेयरों में आई इस उछाल के पीछे वह खबर है, जिसमें यह कहा गया है कि ओएनजीसी दो पेट्रोकेमिकल यूनिट के निर्माण में लगभग ₹1 लाख करोड़ का निवेश करने की योजना बना रहा है। दोनों यूनिट कच्चे तेल को सीधे उच्च मूल्य वाले रासायनिक उत्पादों में बदल देंगे।
इस खबर के बाद बीएसई पर गुरुवार के सत्र में की कीमत लगभग 2% बढ़कर 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर ₹203.35 पर पहुंच गई। दूसरी ओर एनएसई पर यह 202.50 रुपये पर खुलकर 203.40 रुपये पर पहुंच गए। यह एनएसई पर इसका 52 हफ्ते का उच्च स्तर है। ट्रेंडलाइन डेटा के अनुसार, ओएनजीसी के शेयर की कीमत में 42.26% की वृद्धि हुई और पिछले वर्ष में इसने अपने सेक्टर से 36.35% बेहतर प्रदर्शन किया।
दूसरी तिमाही में ₹16,553 करोड़ बढ़ा मुनाफा
ओएनजीसी ने शुक्रवार को वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए अपने जुलाई-सितंबर तिमाही के नतीजे जारी किए, जिसमें पिछले वर्ष की इसी अवधि में ₹6830 करोड़ की तुलना में कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 142 प्रतिशत के उछाल के साथ ₹16,553 करोड़ की वृद्धि दर्ज की गई।
194 से 190 की ओर किसी भी गिरावट पर करें खरीदारी
तकनीकी विश्लेषकों के अनुसार ओएनजीसी का स्टॉक हायर टॉप हायर बॉटम संरचना बना रहा है और इस प्रकार समग्र रुझान सकारात्मक है। इस पर तत्काल सपोर्ट 194 और 190 के आसपास रखे गए हैं। एंजेल वन के इक्विटी तकनीकी और डेरिवेटिव विश्लेषक राजेश भोसले ने कहा, निकट अवधि में यह 220 की ओर जा सकता है। दूसरी ओर 194 से 190 की ओर किसी भी गिरावट पर ही इसमें खरीदारी की जानी चाहिए। "
पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार ओएनजीसी के कार्यकारी निदेशक और संयुक्त उद्यम एवं व्यवसाय विकास प्रमुख डी अधिकारी ने कहा, "हमारी 2028 या 2030 तक दो अलग-अलग राज्यों में दो परियोजनाओं में ₹1,00,000 करोड़ निवेश करने की योजना है।हमारी योजना 2030 तक पेट्रोकेमिकल क्षमता को 8.5-9 मिलियन टन तक बढ़ाने की है।"
(डिस्क्लेमर: विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।