Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़After MPL now hike company lays off 55 people details here

MPL के बाद अब एक और कंपनी ने की छंटनी, 55 लोगों को बाहर निकाला

Online Gaming Company:रस गेमिंग यूनिवर्स (Rush Gaming Universe) की मालिकाना हक रखने वाली कंपनी ने हाइक (Hike Layoffs) ने 55 कर्मचारियों की छंटनी की है। जोकि कंपनी के टोटल वर्क फोर्स का 5वां हिस्सा है।

Tarun Pratap Singh न्यूज एजेंसी, नई दिल्लीThu, 10 Aug 2023 11:58 AM
share Share
पर्सनल लोन

जीएसटी काउंसिल (GST Council) की मीटिंग में ऑनलाइन गेमिंग (Online Gaming Company) कंपनियों, कसिनो पर 28 प्रतिशत जीएसटी (GST) लेने पर सहमति बनी थी। काउंसिल के इस फैसले का तब कंपनियों ने काफी विरोध किया था। लेकिन इस विरोध के बाद भी काउंसिल ने इस लागू करने की बात कही। अब इसे जीएसटी काउंसिल के फैसले का असर समझा जाए या फिर कुछ और हफ्ते भर के अंदर दूसरी ऑनलाइन गेमिंग कंपनी ने छंटनी (Lay Offs) कर दी है।

रस गेमिंग यूनिवर्स (Rush Gaming Universe) की मालिकाना हक रखने वाली कंपनी ने हाइक (Hike Layoffs) ने 55 कर्मचारियों की छंटनी की है। जोकि कंपनी के टोटल वर्क फोर्स का 5वां हिस्सा है। सूत्रों के अनुसार जीएसटी काउंसिल के फैसले से होने वाले वित्तीय घाटे को इस छंटनी के जरिए कंपनी भरने की कोशिश में है। 

MPL भी कर चुकी है छंटनी 

हाइक से पहले ऑनलाइन गेमिंग कंपनी एमपीएल (MPL Layoffs) ने भी कर्मचारियों की छंटनी की है। कंपनी ने जीएसटी काउंसिल के फैसले के बाद 350 कर्मचारियों की छंटनी की है। 

हाइक (Hike) फाउंडर और सीईओ ने बताया है कि इन 55 कर्मचारियों में से 24 फुल टाइम एम्पलॉयीज नहीं थे। कंपनी का बिजनेस ट्रैक पर है लेकिन जीएसटी में बढ़ोतरी ने चिंताएं बढ़ा दी हैं। उस घाटे को भरने के लिए कुछ तो करना ही था। ऐसे में हमने वर्कफोर्स घटाने का फैसला किया है। बता दें, कंपनी का दावा है कि उनके पास 52 लाख मंथली एक्टिव यूजर्स हैं। 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेख