after cheap lpg cylinder upto 300 rs now modi gov good news for distributor commission check here - Business News India LPG सिलेंडर 300 रुपये तक सस्ता, अब मोदी सरकार ने दी एक और सौगात, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिजनेस न्यूज़after cheap lpg cylinder upto 300 rs now modi gov good news for distributor commission check here - Business News India

LPG सिलेंडर 300 रुपये तक सस्ता, अब मोदी सरकार ने दी एक और सौगात

आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 4 अक्टूबर को प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना (पीएमयूवाई) के लाभार्थियों के लिए रसोई गैस पर ₹100 की अतिरिक्त सब्सिडी को मंजूरी दे दी थी।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 7 Oct 2023 04:47 PM
share Share
Follow Us on
LPG सिलेंडर 300 रुपये तक सस्ता, अब मोदी सरकार ने दी एक और सौगात

बीते कुछ दिनों मोदी सरकार ने एलपीजी सिलेंडर के दाम 300 रुपये तक घटा दिए हैं। अगस्त में 200 रुपये की कटौती की गई तो वहीं हाल ही में उज्जवला के लाभार्थियों को  अब सरकार की ओर से 100 रुपये की अतिरिक्त सब्सिडी दिए जाने का ऐलान किया गया। अब सरकार ने एलपीजी डिस्ट्रिब्यूटर्स का कमीशन पिछले साल मई में तय ₹64.84 से बढ़ाकर ₹73.08 प्रति सिलेंडर कर दिया है।

क्या कहा गया है बयान में: पेट्रोलियम मंत्रालय ने तेल विपणन कंपनियों (ओएमसी) को भेजे गए एक पत्र में कहा कि सरकार ने डिस्ट्रिब्यूटर्स के कमीशन को संशोधित कर ₹73.08 प्रति 14.2 किलोग्राम सिलेंडर कर दिया है। इसमें इस्टैब्लिशमेंट चार्ज 39.65 रुपये और डिलीवरी जार्च 33.43 रुपये प्रति सिलेंडर शामिल है।

वहीं, सरकार ने 5 किलोग्राम के सिलेंडर पर कमीशन में इजाफा 36.54 रुपये प्रति 5 किलोग्राम सिलेंडर क​र दिया गया है। इसमें 19.82 रुपये इस्टैब्लिशमेंट और 16.72 डिलीवरी चार्ज को मंजूरी दी है। पिछले साल मई में मंत्रालय ने 14.2 किलोग्राम घरेलू सिलेंडर के लिए कमीशन 64.84 रुपये तय किया था।

सरकार है एक्शन मोड में: यह बदलाव ऐसे समय में हुआ है जब सरकार खुदरा मुद्रास्फीति और आगामी राज्य चुनावों के मद्देनजर एलपीजी की कीमतों पर अंकुश लगाने के उपायों की घोषणा कर रही है। बता दें कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 4 अक्टूबर को प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना (पीएमयूवाई) के लाभार्थियों के लिए रसोई गैस पर ₹100 की अतिरिक्त सब्सिडी को मंजूरी दे दी, जिससे 9 करोड़ से ज्यादा लाभार्थियों के लिए कुल सब्सिडी ₹300 हो गई।

इसके अलावा, पिछले महीने कैबिनेट ने एलपीजी की कीमतों में प्रति सिलेंडर 200 रुपये की कटौती को मंजूरी दी थी। अब ताजा फैसले के बाद उज्जवला लाभार्थियों को रसोई गैस के प्रति सिलेंडर ₹603 का भुगतान करना पड़ेगा। वहीं, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सामान्य लोगों के लिए सिलेंडर की कीमत ₹903 है।

जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।