Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Adani Power Share surges 25 percent in 7 days stock skyrocketing investors cheers after sept q2 - Business News India

लगातार चढ़ रहा अडानी का यह सस्ता शेयर, रॉकेट बना भाव, निवेशक गदगद, ये है वजह

Adani Power Share: अडानी पावर के शेयरों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। कंपनी के शेयर आज शुक्रवार को 4% तक चढ़कर 389.50 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 3 Nov 2023 01:01 PM
share Share
Follow Us on

Adani Power Share: अडानी पावर के शेयरों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। कंपनी के शेयर आज शुक्रवार को 4% तक चढ़कर 389.50 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। शानदार तिमाही नतीजों के बाद अडानी पावर के शेयरों में लगातार तेजी देखी जा रही। पिछले सात कारोबारी दिन में यह शेयर 25% और पिछले छह महीने में 66.03% चढ़ चुका है। विभिन्न कारोबार से जुड़े अडानी समूह की बिजली कंपनी अडानी पावर का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में नौ गुना से अधिक होकर 6,594 करोड़ रुपये पहुंच गया। मुख्य रूप से एकबारगी आय और कर मोर्चे पर राहत से कंपनी का लाभ बढ़ा है।

कंपनी की योजना
कंपनी ने हाल में कहा, ‘‘अडानी पावर का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 848 प्रतिशत उछलकर 6,594 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले 2022-23 की इसी तिमाही जुलाई-सितंबर में कंपनी का शुद्ध लाभ 696 करोड़ रुपये रहा था।’’ कर पूर्व आय (ईबीआईटीडीए) में सुधार, एकबारगी प्राप्त आय और कर मोर्चे पर राहत (डेफर्ड टैक्स एसेट) से कंपनी का लाभ बढ़ा है। कंपनी की एकीकृत आय चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में 61 प्रतिशत बढ़कर 12,155 करोड़ रुपये रही। एक साल पहले 2022-23 की इसी तिमाही में कंपनी की एकीकृत आय 7,534 करोड़ रुपये थी। अडाणी पावर के अनुसार, आय बढ़ने का कारण बिजली की बिक्री मात्रा में वृद्धि है। कंपनी की स्थापित तापीय बिजली क्षमता 15,210 मेगावाट है। कंपनी के आठ बिजलीघर गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और झारखंड में हैं।

यह भी पढ़ें- ग्राहकों के पर्सनल लोन पर टेंशन में RBI, बैंकों को किया गया अलर्ट

शेयरों के हाल
12 सितंबर, 2023 को यह 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 409.70 रुपये पर पहुंच गया था और 22 अगस्त, 2022 को 432.50 रुपये के रिकॉर्ड उच्च स्तर को छू गया था। पिछले पांच साल में यह शेयर 669.20% चढ़ गया है। इस दौरान इसकी कीमत 50 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंच चुकी है। 

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें