Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Adani Power Q2 Results Profit soars over 800 percent YoY to 6594 crore rupees share surges 7 pc - Business News India

अडानी के सबसे सस्ते शेयर वाली कंपनी का कमाल, 9 गुना बढ़ गया मुनाफा, शेयर खरीदने की लूट

अडानी पावर के अनुसार, आय बढ़ने का कारण बिजली की बिक्री मात्रा में वृद्धि है। कंपनी की स्थापित तापीय बिजली क्षमता 15,210 मेगावाट है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 2 Nov 2023 11:05 AM
share Share
पर्सनल लोन

विभिन्न कारोबार से जुड़े अडानी समूह की बिजली कंपनी अडानी पावर ने अपने सितंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए। सितंबर तिमाही में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में नौ गुना से अधिक होकर 6,594 करोड़ रुपये पहुंच गया। मुख्य रूप से एकबारगी आय और कर मोर्चे पर राहत से कंपनी का लाभ बढ़ा है। इस, बीच कंपनी के शेयर आज गुरुवार के कारोबार में 7.71% चढ़कर 393.15 रुपये पर पहुंच गए थे। 

कंपनी ने क्या कहा
कंपनी ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा, ''अडानी पावर का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 848 प्रतिशत उछलकर 6,594 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले 2022-23 की इसी तिमाही जुलाई-सितंबर में कंपनी का शुद्ध लाभ 696 करोड़ रुपये रहा था।'' बयान के अनुसार कर पूर्व आय (ईबीआईटीडीए) में सुधार, एकबारगी प्राप्त आय और कर मोर्चे पर राहत (डेफर्ड टैक्स एसेट) से कंपनी का लाभ बढ़ा है।

कंपनी की एकीकृत आय चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में 61 प्रतिशत बढ़कर 12,155 करोड़ रुपये रही। एक साल पहले 2022-23 की इसी तिमाही में कंपनी की एकीकृत आय 7,534 करोड़ रुपये थी। अडानी पावर के अनुसार, आय बढ़ने का कारण बिजली की बिक्री मात्रा में वृद्धि है। कंपनी की स्थापित तापीय बिजली क्षमता 15,210 मेगावाट है। कंपनी के आठ बिजलीघर गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और झारखंड में हैं।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेख