अडानी पोर्ट्स खरीदेगा गंगावरम पोर्ट में हिस्सा, 22 फीसदी चढ़े कंपनी के शेयर
अडानी पोर्ट्स (Adani Ports) गंगावरम पोर्ट में 31.5 फीसदी हिस्सा खरीदेगी। भारत के सबसे बड़े निजी बंदरगाह ऑपरेटर अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड ने इसकी घोषणा की है। कंपनी के मुताबिक...
अडानी पोर्ट्स (Adani Ports) गंगावरम पोर्ट में 31.5 फीसदी हिस्सा खरीदेगी। भारत के सबसे बड़े निजी बंदरगाह ऑपरेटर अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड ने इसकी घोषणा की है। कंपनी के मुताबिक विशाखापत्तनम के पास गंगावरम पोर्ट लिमिटेड (GPL) में 31.5 फीसदी की हिस्सेदारी निजी इक्विटी निवेशक वारबर्ग पिंकस के पास है और उसी से यह सौदा हुआ है। ये सौदा 1,954 करोड़ रुपए में होगा।
अडानी पोर्ट्स के गंगावरम पोर्ट में 31.5 प्रतिशत हिस्सा खरीदने की खबर से कंपनी के शेयर आज 30 फीसदी चढ़ गए और कारोबार के आखिर में 21.70 फीसदी की बढ़त पर बंद हुए। देश भर के 12 जगह पर कंपनी का विस्तान होगा। अभी हाल में ही कंपनी ने दिघी पोर्ट भी खरीदा था।
जीपीएल आंध्र प्रदेश के उत्तरी भाग में स्थित है। यह आंध्र प्रदेश में 64 मिलियन टन प्रति वर्ष क्षमता के साथ दूसरा सबसे बड़ा गैर-प्रमुख बंदरगाह है। यह सभी मौसम, गहरे पानी आदि के लिहाज से सक्षम है। यहां से कोयला, लौह अयस्क, उर्वरक, चूना पत्थर, बॉक्साइट, चीनी, एल्यूमिनियम और स्टील सहित सूखे और थोक वस्तुओं का इंपोर्ट और एक्सपोर्ट होता है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।