₹958 पर जा सकता है अडानी का यह शेयर, एक्सपर्ट बोले- खरीदो, होगा मुनाफा
Stock To Buy: अगर आप अडानी ग्रुप के किसी शेयर में दांव लगाने की सोच रहे हैं तो अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड (Adani Ports) के शेयरों पर फोकस कर सकते हैं।
Stock To Buy: अगर आप अडानी ग्रुप के किसी शेयर में दांव लगाने की सोच रहे हैं तो अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड (Adani Ports) के शेयरों पर फोकस कर सकते हैं। ब्रोकरेज के मुताबिक, अडानी का यह शेयर आने वाले दिनों में तगड़ा मुनाफा करा सकता है। घरेलू ब्रोकरेज कंपनी नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज का अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड (Adani Ports) पर पॉजिटिव रुख बना हुआ है। शुक्रवार को यह शेयर 792.30 रुपये पर बंद हुआ है। नुवामा ने इस शेयर पर अपना टारगेट प्राइस 958 रुपये रखा है और इसे खरीदने की सलाह दी है।
शेयरों में तेजी की वजह
ब्रोकरेज के मुताबिक, विझिंजम पोर्ट का विकास चालू वित्त वर्ष के अंत में व्यावसायिक रूप से चालू होने के बाद वॉल्यूम में बड़ा इजाफा हो सकता है। विझिनजाम बंदरगाह 7,600 करोड़ रुपये की बुनियादी इंफ्रा प्रोजेक्ट है जिसे केरल राज्य सरकार और अडानी पोर्ट्स के फाइनेंस के साथ सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) मॉडल पर कार्य किया जा रहा है। अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन के शेयर शुक्रवार को मामूली बढ़त के साथ 792.95 रुपये पर कारोबार कर रहे थे, जिसका कुल मार्केट कैप 1.71 लाख करोड़ रुपये है। यह शेयर अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर 394.95 रुपये से लगभग 85 प्रतिशत ऊपर है। ब्रोकरेज फर्म ने कहा, यह अडानी पोर्ट्स को वर्तमान में चीन के प्रभुत्व वाले अंतरराष्ट्रीय समुद्री व्यापार का एक बड़ा हिस्सा हासिल करने के लिए एक अच्छी स्थिति में रखता है।
शेयरों का रिटर्न
कंपनी के शेयर मामूली गिरावट के साथ 792.30 रुपये पर बंद हुए थे। पिछले एक महीने में अडानी पोर्ट्स के शेयरों में 4.20% गिरावट आई है। वहीं, इस साल YTD में यह शेयर 3.65% गिरा है। पिछले पांच साल में यह शेयर 160.54% चढ़ा है। इस दौरान यह शेयर 304 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंचा है।
जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।