अडानी ग्रुप की इस दिग्गज कंपनी के शेयर 52 वीक हाई पर, Q3 रिजल्ट के बाद शेयरों की मची लूट, एक्सपर्ट बुलिश
अडानी ग्रुप (Adani Group) की दिग्गज अडानी पोर्ट्स (Adani Ports) के शेयरों में तिमाही नतीजों के बाद आज यानी शुक्रवार को 5 प्रतिशत की उछाल देखने को मिली है। कंपनी के दिसंबर तिमाही के नतीजे शानदार रहे।
अडानी ग्रुप (Adani Group) की दिग्गज अडानी पोर्ट्स (Adani Ports) के शेयरों में तिमाही नतीजों के बाद आज यानी शुक्रवार को 5 प्रतिशत की उछाल देखने को मिली है। इस तेजी के बाद अडानी पोर्ट्स के शेयरों का भाव 1279.95 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। बता दें, कंपनी के लिए दिसंबर क्वार्टर शानदार साबित हुआ है।
नेट प्रॉफिट में 65% का इजाफा
अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशन इकोनॉमिक जोन ने कल यानी 1 फरवरी को दिसंबर क्वार्टर और शुरुआती 9 महीने का परिणाम घोषित किया। कंपनी की तरफ से दी जानकारी के अनुसार अक्टूबर से दिसंबर 2023 के दौरान कुल नेट प्रॉफिट 2208 करोड़ रुपये रहा है। सालाना आधार नेट प्रॉफिट में 65 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला है। बता दें, चालू वित्त वर्ष के शुरुआती 9 महीने के दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट 4245 करोड़ रुपये रहा है। यह सालाना आधार पर 43 प्रतिशत अधिक है।
सीएनबीसी की रिपोर्ट के अनुसार ब्रोकरेज फर्म एचएसबीसी का मानना है कि आने वाले समय में कंपनी के शेयरों का भा 1370 रुपये के लेवल पर जा सकता है। ब्रोकरेज हाउस में अडानी ग्रुप की कंपनी को ‘बाय’ टैग दिया है।
EBITDA में इजाफा
दिसंबर तिमाही के दौरान कंपनी का रेवन्यू 6920.10 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का कुल रेवन्यू 4786.17 करोड़ रुपये रहा था। यानी सालाना आधार पर कंपनी के रेवन्यू में 44.58 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। EBITDA भी ईयर टू ईयर पर 59 प्रतिशत बढ़ गया है। इस बार यह 4293 करोड़ रुपये रहा।
कंपनी ने बताया है दिसंबर क्वार्टर में अबतक का सबसे अधिक कार्गो आया है। घरेलू कार्गो का 2.5 गुना रहा है। वहीं, रेल वैल्यूम 1,57,904 TEUs रहा है।
6 महीने में 67% का रिटर्न
पिछले 6 महीने के दौरान अडानी पोर्ट्स के शेयरों की कीमतों में 67 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला है। वहीं, बीते एक महीने में यह शेयर 18 प्रतिशत से अधिक चढ़ चुका है। बता दें, कंपनी का 52 वीक लो लेवल 394.95 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 2 फरवरी को 10 बजे के करीब 2,74,456 करोड़ रुपये था।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।