Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Adani port share crash after tajpur project row check details here - Business News India

अडानी की इस कंपनी को ममता सरकार से झटका, बुरी तरह टूटा शेयर, निवेशक सहमे

अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी पोर्ट्स एंड एसईजेड लिमिटेड (एपीएसईजेड) के शेयरों में बुधवार को बिकवाली का माहौल रहा।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 22 Nov 2023 10:38 AM
share Share
पर्सनल लोन

अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी पोर्ट्स एंड एसईजेड लिमिटेड (एपीएसईजेड) के शेयरों में बुधवार को बिकवाली का माहौल रहा। यह बिकवाली ऐसे समय में देखने को मिल रही है जब कंपनी को पश्चिम बंगाल की ममता सरकार से बड़ा झटका लगा है। दरअसल, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ताजपुर गहरे समुद्री बंदरगाह के विकास के लिए जल्द ही एक निविदा जारी करने का ऐलान किया है। बता दें कि यह प्रोजेक्ट पहले अक्टूबर 2022 में अडानी पोर्ट्स को दी जानी वाली थी। कंपनी इसके लिए लगाई गई दो अंतिम बोलियों में सबसे कम की बोली लगाने वाली (एल-1) बोलीदाता थी। उस समय जेएसडब्ल्यू ग्रुप भी एक दावेदार था।

क्या है शेयर का हाल
सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को अडानी पोर्ट्स के शेयर 2 प्रतिशत से ज्यादा टूट गए। कारोबार के दौरान बीएसई इंडेक्स पर यह शेयर 788.85 रुपये के लो तक पहुंच गया था। शेयर का 52 वीक हाई 912.05 रुपये है। यह भाव पिछले साल दिसंबर का है। इसके बाद हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आई और शेयर 3 फरवरी 2023 को 394.95 रुपये के लो तक पहुंच गया। हालांकि, अब धीरे-धीरे शेयर में रिकवरी आई है।

ममता सरकार से बिगड़ रहे रिश्ते
बीते कुछ दिनों से ऐसी खबरें चल रही हैं कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और गौतम अडानी के रिश्ते बिगड़ रहे हैं। बंगाल वैश्विक व्यापार शिखर सम्मेलन (बीजीबीएस) में भी गौतम अडानी की गैरमौजूदगी से सवाल खड़े हो रहे हैं। बता दें कि अगले साल लोकसभा चुनाव होने वाले हैं। चुनाव से पहले नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाले एनडीए गठबंधन के खिलाफ इंडिया गठबंधन का ऐलान हुआ है। इस गठबंधन में ममता बनर्जी प्रमुख नाम हैं। वहीं, इस गठबंधन की बड़ी पार्टी कांग्रेस के राहुल गांधी अकसर गौतम अडानी को निशाने पर लेते रहे हैं। ऐसे में ताजपुर प्रोजेक्ट को लेकर लिया गया फैसला ममता बनर्जी की राजनीतिक मजबूरी के तौर पर माना जा रहा है।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेख