अडानी के लौटे अच्छे दिन! LIC का फिर से भरने लगा खजाना, जानें अब कितने फायदे में
LIC Investment In Adani Group: हिंडनबर्ग की वजह से शेयर बाजार में आया तूफान अब थम गया है। तमाम आरोप-प्रत्यारोप के बीच एक बार फिर से अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है।
LIC Investment In Adani Group: हिंडनबर्ग की वजह से शेयर बाजार में आया तूफान अब थम गया है। तमाम आरोप-प्रत्यारोप के बीच एक बार फिर से अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। समूह की लिस्टेड कंपनियों पर निवेशकों को भरोसा बढ़ रहा है। अडानी ग्रुप (Adani group) की कंपनियों के शेयरों में आई तेजी का फायदा एलआईसी को भी हो रहा है। इस सरकारी बीमा कंपनी का खजाना फिर से भरने लगा है।
कितना हुआ है अबतक फायदा
एलआईसी ने अडानी ग्रुप की अलग-अलग कंपनियों में 28 हजार करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया है। हिंडनबर्ग की वजह से अडानी ग्रुप के शेयरों का भाव लगातार नीचे आने लगे। जिस वजह से एलआईसी की इन्वेस्टमेंट वैल्यू घटने लगी। लेकिन एक बार फिर समूह की कंपनियों में तेजी की वजह से अडानी ग्रुप में एलआईसी की इंवेस्टमेंट वैल्यू सोमवार शाम को 40,000 करोड़ रुपये का मार्क को पार कर गया है। जोकि 27 फवरी के लेवल से सोमवार तक एलआईसी को अपने निवेश पर 27 प्रतिशत से अधिक का फायदा हो चुका है।
31 दिसंबर तक के शेयर होल्डिंग पैटर्न के अनुसार अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी ग्रीन एनर्जी, अडानी टोटल गैस, अडानी पोर्ट्स एंड सेज, अडानी ट्रांसमिशन, अम्बुजा सीमेंट और एसीसी में एलआईसी की हिस्सेदारी 1 प्रतिशत से अधिक की है। कंपनियों के शेयरों में आई तेजी का फायदा अडानी को भी हुआ है। इस दौरान उनकी संपत्ति 37.7 अरब डॉलर से बढ़कर 58 अरब डॉलर हो गई है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।