Notification Icon
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Adani group stock climbed 76 percent from all time low price most adani stock in upper circuit today - Business News India

80% चढ़ गया अडानी का यह शेयर, संकट के समय दांव लगाने वाले हुए मालामाल

Adani Group Stock: अमेरिका स्थित GQG पार्टनर्स के साथ 15,446 करोड़ रुपये के डील के बाद अडानी ग्रुप के शेयरों में आज शुक्रवार को जबरदस्त तेजी है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 3 March 2023 08:46 AM
share Share
पर्सनल लोन

Adani Group Stock: अमेरिका स्थित GQG पार्टनर्स के साथ 15,446 करोड़ रुपये के डील के बाद अडानी ग्रुप के शेयरों में आज शुक्रवार को जबरदस्त तेजी है। कंपनी के ज्यादातर शेयर अपर सर्किट में हैं। अडानी पावर, अडानी ट्रांसमिशन, अडानी टोटल गैस, अडानी ग्रीन एनर्जी, अडानी विल्मर और NDTV के शेयर 5% के अपर सर्किट में हैं। अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर इंट्रा डे ट्रेड में 14.52% तक चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर 1,840 रुपये पर पहुंच गए हैं। वहीं, अडानी पोर्ट, अंबूजा सीमेंट और एसीसी लिमिटेड शेयरों में भी बंपर तेजी है। 

महीनेभर में 80% का मुनाफा
BSE के आंकड़ों के मुताबिक, अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर अपने All Time लो प्राइस 1,017.10 रुपये से लगभग 80% चढ़ चुका है। बता दें कि अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर पिछले महीने 3 फरवरी को All Time लो पर पहुंच गए थे। इसका मार्केट कैप भी बढ़कर 2,09,988.21 करोड़ रुपये हो गया है। बता दें कि अडानी के शेयरों में आज लगातार चौथा दिन तेजी है। अडानी कंपनियों का कुल बाजार मूल्य पिछले दो कारोबारी दिनों में 74,000 करोड़ रुपये बढ़ने के बाद गुरुवार को 30,000 करोड़ रुपये बढ़ गया था। 

यह भी पढ़ें- बिक रही कर्ज में डूबी यह कंपनी, 2 दिन पहले खुला ट्रेडिंग, अब लगातार अपर सर्किट में शेयर

लगातार बढ़ रही अडानी की संपत्ति
बता दें कि अरबपतियों की Top 30 लिस्ट में गौतम अडानी एक बार फिर वापस आ गए हैं। अडानी की संपत्ति पिछले दो दिन से लगातार बढ़ रही है। पिछले दो दिन से लगातार दुनियाभर के रईसों में अडानी की दौलत सबसे अधिक बढ़ी है। अडानी की संपत्ति बढ़कर 44.7 बिलियन डाॅलर हो गई है। 

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें