अडानी के शेयरों में तूफानी तेजी, 1400000 करोड़ रुपये के पार पहुंचा मार्केट कैप
अडानी ग्रुप के शेयरों में ताबड़तोड़ तेजी जारी है। ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में बुधवार को 20% तक उछाल आया है। ग्रुप की लिस्टेड कंपनियों का कंबाइंड मार्केट कैप 14 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है।
अडानी ग्रुप के शेयरों में तूफानी तेजी जारी है। ग्रुप की कंपनियों के शेयर बुधवार को 20 पर्सेंट तक चढ़ गए हैं। अडानी ग्रुप के शेयरों में यह तेजी एक रिपोर्ट के बाद आई है। यह रिपोर्ट यूएस इंटरनेशनल डिवेलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन (DFC) की है। इस रिपोर्ट में संकेत किया गया है कि अमेरिकी एजेंसी ने पाया है कि हिंडनबर्ग रिसर्च ने गौतम अडानी के मालिकाना हक वाले अडानी ग्रुप पर जो आरोप लगाए थे, वह 'बेतुके' हैं। अमेरिकी एजेंसी ने यह ड्यू डिलिजेंस श्रीलंका में एक कंटेनर टर्मिनल के लिए 553 मिलियन डॉलर का लोन एक्सटेंड करने से पहले किया।
14 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंचा मार्केट कैप
अडानी ग्रुप के शेयरों में आई तेजी के बदौलत ग्रुप की सभी लिस्टेड कंपनियों का कंबाइंड मार्केट कैप बुधवार को 14.65 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया। अडानी ग्रुप की कंपनियों का मार्केट कैप मंगलवार को 1.93 लाख करोड़ रुपये बढ़ा था, यह एक दिन में ग्रुप की कंपनियों का बेस्ट परफॉर्मेंस है। विधानसभा चुनावों में तीन राज्यों में बीजेपी की जीत से भी मार्केट के सेंटीमेंट को मजबूती मिली है और अडानी ग्रुप के शेयरों में तगड़ा उछाल आया है।
20% तक चढ़ गए ग्रुप की कंपनियों के शेयर
अडानी ग्रुप की कंपनियों में सबसे ज्यादा 20 पर्सेंट की तेजी अडानी टोटल गैस के शेयरों में आई है। अडानी टोटल गैस के शेयर बुधवार को 20 पर्सेंट की तेजी के साथ 1053.80 रुपये पर पहुंच गए। अडानी पोर्ट्स के शेयर 7 पर्सेंट की तेजी के साथ 1082.95 रुपये पर पहुंच गए। अडानी पोर्ट्स के शेयरों का यह 52 हफ्ते का नया हाई है। अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर भी 3000 रुपये के लेवल को पार करके 3155 रुपये पर पहुंच गए। अडानी पावर के शेयर 7 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी के साथ 589.30 रुपये पर जा पहुंचे हैं। अडानी पावर के शेयरों का भी यह 52 हफ्ते का नया हाई लेवल है। .
जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।