एक रिपोर्ट से लगा 600000 करोड़ रुपये का झटका, 74% तक लुढ़के अडानी के शेयर
अडानी ग्रुप के शेयरों को हिंडनबर्ग की रिपोर्ट ने 2023 में तगड़ा झटका दिया। साल 2022 के आखिर में अडानी ग्रुप का मार्केट कैप 19.6 लाख करोड़ रुपये था, जो कि अब घटकर 13.6 लाख करोड़ रुपये रह गया है।
दिग्गज बिजनेसमैन गौतम अडानी की कारोबारी सूझबूझ पर दांव लगाकर मालामाल होने वाले निवेशकों को साल 2023 में तगड़ा झटका लगा। हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट आने के बाद अडानी ग्रुप (Adani Group) की कंपनियों का कंबाइंड मार्केट कैप करीब 6 लाख करोड़ रुपये घट गया है। साल 2022 के आखिर में अडानी ग्रुप की सभी 10 लिस्टेड कंपनियों का टोटल मार्केट कैप 19.6 लाख करोड़ रुपये था, जो कि अब घटकर 13.6 लाख करोड़ रुपये रह गया है। यह बात इकनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट में कही गई है।
अब भी 74% नीचे हैं अडानी टोटल गैस के शेयर
अडानी ग्रुप के कई शेयर अब हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के झटके से उबर आए हैं। लेकिन, अडानी टोटल गैस (Adani Total Gas) के शेयर अब भी पिछले साल के मुकाबले 74 पर्सेंट गिरे हुए हैं। अडानी टोटल गैस के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 3998.35 रुपये है। जबकि कंपनी के शेयर 22 दिसंबर 2023 को 1000.30 रुपये पर बंद हुए हैं। अडानी टोटल गैस के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 521.95 रुपये है।
अब भी 61% डाउन हैं अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस के शेयर
अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस के शेयर पिछले साल के मुकाबले अब भी 61 पर्सेंट लुढ़के हुए हैं। अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 2798.60 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयर 22 दिसंबर 2023 को 1028.50 रुपये पर बंद हुए हैं। अडानी विल्मर (Adani Wilmar) की मार्केट वैल्यू में इस साल करीब 44 पर्सेंट की गिरावट आई है। अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज की वैल्यू में करीब 28 पर्सेंट की गिरावट आई है। जबकि, अडानी ग्रीन एनर्जी और एनडीटीवी की मार्केट वैल्यू में 24-25 पर्सेंट की गिरावट देखने को मिली है।
अडानी पोर्ट्स और अडानी पावर के शेयरों ने दिखाया दम
अडानी ग्रुप की दो सीमेंट कंपनियों एसीसी और अंबुजा सीमेंट्स पर सबसे कम असर देखने को मिला है। एसीसी की मार्केट वैल्यू करीब 15 पर्सेंट और अंबुजा की वैल्यू में 6 पर्सेंट की गिरावट आई है। वहीं, अडानी पोर्ट्स और अडानी पावर के शेयरों में अच्छी तेजी आई है। अडानी पोर्ट्स के शेयरों में इस साल करीब 24 पर्सेंट की तेजी आई है, जबकि अडानी पावर के शेयरों ने 70 पर्सेंट रिटर्न दिया है।
जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।