बाजार बंद होने के बाद आई अडानी ग्रुप से जुड़ी बड़ी खबर, 10 बैंक करेंगे $3.5 अरब की ‘मदद’
Adani Cement की तरफ से शुक्रवार को दी जानकारी में कहा गया है कि एसीसी (ACC Ltd) और अम्बुजा सीमेंट (Ambuja Cement) के अधिग्रहण के वक्त 3.5 अरब अमेरिकी डॉलर के लोन को रिफाइनेंस किया है।
अडानी ग्रुप (Adani Group) से जुड़ी एक अच्छी खबर आई है। अडानी सीमेंट (Adani Cement) की तरफ से शुक्रवार को दी जानकारी में कहा गया है कि एसीसी (ACC Ltd) और अम्बुजा सीमेंट (Ambuja Cement) के अधिग्रहण के वक्त 3.5 अरब अमेरिकी डॉलर के लोन को रिफाइनेंस किया है। दुनिया के 10 इंटरनेशनल बैंक ने रिफाइनेंस की सुविधा उपलब्ध करवाई है। काफी लम्बे समय से अडानी ग्रुप इसके के लिए प्रयास कर रहा था। बता दें, अडानी ग्रुप इस समय भारत का दूसरा सबसे बड़ा सीमेंट उत्पादक बन चुका है।
क्या है लोन रिफाइनेंस? (Adani Cement refinance)
लोन रिफाइनेंस में कम इंटररेस्ट रेट पर एक नया लोन कंपनी या व्यक्ति को मिल जाता है। इससे पुराना कर्ज जहां समाप्त हो जाता है। और दूसरी तरफ नये कर्ज के लिए ब्याज भी कम देना पड़ता है। लेकिन ये सबकुछ आपकी फाइनेंशियल हिस्ट्री और सिविल स्कोर पर निर्भर करेगा। अगर आपने लोन को चुकाने में निरंतरता नहीं दिखाई है तो रिफाइनेंस करवाते समय समस्या खड़ी हो सकती है।
किन 10 बैंकों ने किया मदद?
अडानी ग्रुप के लोन को रिफाइनेंस करने वाले बैंकों में डीबीएस फर्स्ट बैंक, फर्स्ट अबू धाबी बैंक, Mizuho Bank शामिल है। यह लोन 3 साल में मेच्योर हो जाएगा। अडानी ग्रुप ने कहा है कि इस रिफाइनेंस की वजह से उनका 300 मिलियन डॉलर पैसा बचेगा। बता दें, अडानी ग्रुप लम्बे समय से कई विवादों का सामना कर रहा है। ऐसे में रिफाइनेंस की ये खबर निवेशकों का विश्वास बढ़ाने में मदद करेगा।
कंपनी की तरफ से जारी बयान में कहा गया है, “यह उपलब्धि हमारी स्थिरता और ग्रोथ को दर्शाती है। यह मजबूत समर्थन और ग्लोबल फाइनेंस मार्केट तक हमारी पहुंच को दर्शाता है...।''
शेयर बाजार में कंपनी की स्थिति कैसी रही?
शुक्रवार को एसीसी लिमिटेड के शेयर 3.38 प्रतिशत की गिरावट के बाद बीएसई में 1962.35 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। वहीं, अम्बुजा सीमेंट के शेयर का भाव 1 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के बाद 430.85 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था।
जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।