Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Adani Green Energy Share rallied 19 percent after company raises more than 1 billion dollar - Business News India

अडानी की कंपनी ने विदेशी बैंकों से जुटाए 11300 करोड़ रुपये, शेयरों में रॉकेट सी तेजी

अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर 19% से ज्यादा की तेजी के साथ 1341.60 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों में यह तेजी एक बड़ी खबर की वजह से आई है। कंपनी ने 1.36 बिलियन डॉलर का फंड जुटाया है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 5 Dec 2023 08:28 AM
share Share
पर्सनल लोन

अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयरों में तूफानी तेजी आई है। कंपनी के शेयर मंगलवार को 19 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी के साथ 1341.60 रुपये पर पहुंच गए हैं। अडानी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) के शेयरों में यह तेजी एक बड़ी खबर की वजह से आई है। अडानी ग्रीन एनर्जी ने 1.36 बिलियन डॉलर (11300 करोड़ रुपये से ज्यादा) से ज्यादा का फंड जुटाया है। पिछले एक महीने में अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयरों में 45 पर्सेंट की तेजी आई है। 

8 ग्लोबल बैंकों से जुटाए 1.36 बिलियन डॉलर
अडानी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) ने 8 इंटरनेशनल बैंकों से 1.36 बिलियन डॉलर जुटाए हैं। कंपनी ने यह फंड कंस्ट्रक्शन फैसिलिटी के रूप में जुटाया है। यह फंड जुटाने के बाद कंपनी का टोटल फंडिंग पूल 3 बिलियन डॉलर का हो गया है। कंपनी ने बताया है कि जुटाए गए फंड का इस्तेमाल गुजरात के खावड़ा में 17GW रिन्यूएबल एनर्जी पार्क डिवेलप करने में किया जाएगा। इस पार्क की शुरुआती कैपेसिटी 2.2GW की होगी। लोन देने वाले बैंकों के कंसोर्शियम में बीएनपी पारिबा, कोऑपरेटिव रोबोबैंक यूए, डीबीएस बैंक, इंटेसा सैनपाउलो, MUFG बैंक, सोसाइटी जनरल, स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक और सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉरपोरेशन शामिल हैं।

डेढ़ महीने में शेयरों में 60% की तेजी
अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयरों में करीब डेढ़ महीने में 60 पर्सेंट की तेजी आई है। अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर 26 अक्टूबर 2023 को 849.15 रुपये पर थे, जो कि 5 दिसंबर 2023 को 1341.60 रुपये पर पहुंच गए हैं। अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर अभी अपने 52 हफ्ते के हाई से करीब 38 पर्सेंट नीचे हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 2185.30 रुपये है। वहीं, अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 439.35 रुपये है। 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेख