मीडिया सेक्टर में अडानी का नया दांव, इस न्यूज एजेंसी में बढ़ाई बड़ी हिस्सेदारी
अरबपति गौतम अडानी समूह (Adani Group) का मीडिया सेक्टर में दबदबा बढ़ रहा है। अडानी समूह ने समाचार एजेंसी IANS इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है।
अरबपति गौतम अडानी समूह (Adani Group) का मीडिया सेक्टर में दबदबा बढ़ रहा है। अडानी समूह ने समाचार एजेंसी IANS इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। शेयर बाजार को दी जानकारी में समूह की लीडिंग कंपनी- अडानी एंटरप्राइजेज ने बताया कि उसकी सहायक एएमजी मीडिया नेटवर्क्स लिमिटेड ने IANS इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में 5 करोड़ रुपये के नए शेयर खरीदे हैं। एएमजी मीडिया नेटवर्क्स ने वोटिंग राइट्स के साथ आईएएनएस शेयरों पर अपना स्वामित्व बढ़ाकर 76% और लगभग सभी गैर-वोटिंग शेयरों पर पहले के 50.5% से बढ़ा दिया है। अडानी एंटरप्राइजेज ने कहा कि वोटिंग अधिकार वाली कैटेगरी-1 में, एएमजी मीडिया नेटवर्क्स ने अपनी हिस्सेदारी 50.5% से बढ़ाकर 76% कर दी है, जबकि वोटिंग अधिकार के बिना कैटेगरी-2 में हिस्सेदारी बढ़ाकर 99.26% कर दी गई है। शेयरों के अलॉटमेंट को आईएएनएस के बोर्ड ने 16 जनवरी, 2024 को हुई बैठक में मंजूरी दे दी थी।
दिसंबर में हुई थी डील
आपको बता दें कि दिसंबर 2023 में, अडानी ग्रुप ने न्यूजवायर एजेंसी आईएएनएस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में ₹5.1 लाख में 50.5% हिस्सेदारी हासिल कर ली थी। अडानी ने पिछले साल मार्च में मीडिया कारोबार में कदम रखा था। समूह ने क्विंटिलियन बिजनेस मीडिया का अधिग्रहण करने का ऐलान किया। इसे डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म बीक्यू प्राइम संचालित करता है। इसके बाद दिसंबर में इसने ब्रॉडकास्टर एनडीटीवी में लगभग 65 प्रतिशत हिस्सेदारी ले ली। वित्तीय वर्ष 2022-23 (अप्रैल 2022 से मार्च 2023) में IANS का राजस्व 11.86 करोड़ रुपये था।
पिछले कुछ वर्षों में अडानी समूह ने मीडिया के अलावा कोयला, एनर्जी वितरण, डेटा सेंटर और हाल ही में सीमेंट और तांबे के उत्पादन में सक्रियता बढ़ाई है। इसने एक निजी नेटवर्क स्थापित करने के लिए 5G टेलीकॉम स्पेक्ट्रम के लिए बोली लगाई और अधिग्रहण भी किया।
शेयरों के हाल
बता दें कि अडानी समूह की कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर आज बुधवार को 1% से अधिक गिरकर 3,009.85 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। इस साल YTD में यह शेयर 3% गिरा है। इसका 52 वीक का हाई प्राइस 3,649.05 और 52 वीक का लो प्राइस 1,017.10 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 3,43,140.34 करोड़ रुपये है।
जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।