Ace Investor Ashish Kacholia Buys Man Industries Share worth 50 crore rupee - Business News India दिग्गज इनवेस्टर आशीष कचौलिया ने इस मल्टीबैगर शेयर पर लगाए 50 करोड़ रुपये, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Ace Investor Ashish Kacholia Buys Man Industries Share worth 50 crore rupee - Business News India

दिग्गज इनवेस्टर आशीष कचौलिया ने इस मल्टीबैगर शेयर पर लगाए 50 करोड़ रुपये

आशीष कचौलिया ने मैन इंडस्ट्रीज पर 50 करोड़ रुपये लगाए हैं। कचौलिया को प्रेफरेंशियल बेसिस पर कंपनी के 13.62 लाख शेयर अलॉट किए गए हैं। 367 रुपये प्रति शेयर के दाम पर ये शेयर अलॉट किए गए हैं।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 5 Feb 2024 05:34 PM
share Share
Follow Us on
दिग्गज इनवेस्टर आशीष कचौलिया ने इस मल्टीबैगर शेयर पर लगाए 50 करोड़ रुपये

दिग्गज इनवेस्टर आशीष कचौलिया ने एक और बड़ा दांव लगाया है। आशीष कचौलिया को मैन इंडस्ट्रीज के 13.62 लाख शेयर अलॉट किए गए हैं। दिग्गज इनवेस्टर को ये शेयर 367 रुपये प्रति शेयर के दाम पर अलॉट किए गए हैं और इनकी वैल्यू 50 करोड़ रुपये है। मैन इंडस्ट्रीज ने यह बात एक्सचेंज फाइलिंग में कही है। कंपनी ने कचौलिया को यह शेयर प्रेफरेंशियल बेसिस पर अलॉट किए हैं। मैन इंडस्ट्रीज (Man Industries) के शेयर सोमवार को 449.95 रुपये पर बंद हुए हैं।

कंपनी में अब कचौलिया की 1.96% हिस्सेदारी 
मैन इंडस्ट्रीज (Man Industries) ने आशीष कचौलिया समेत 15 दूसरे इनवेस्टर्स को प्रेफरेंशियल बेसिस पर शेयर अलॉट किए हैं। इन इनवेस्टर्स में ज्यादातर म्यूचुअल फंड स्कीम्स हैं। मैन इंडस्ट्रीज ने प्रेफरेंशियल इश्यू के जरिए 250 करोड़ रुपये जुटाए हैं। मैन इंडस्ट्रीज के बोर्ड ने 367 रुपये प्रति शेयर के दाम पर 68.11 लाख शेयर इश्यू करने की मंजूरी दी थी। शेयर जारी होने के बाद कचौलिया के पास मैन इंडस्ट्रीज में 1.96 पर्सेंट हिस्सेदारी हो गई है। कचौलिया के पास पहले मैन इंडस्ट्रीज में कोई हिस्सेदारी नहीं थी। 

इन फंड हाउसेज को अलॉट किए गए शेयर
आशीष कचौलिया के अलावा जिन दूसरे इनवेस्टर्स को शेयर अलॉट किए गए हैं, उसमें 360 वन ऑर्प्च्यूनिटीज फंड, बंधन म्यूचुअल फंड, ITI म्यूचुअल फंड और Emkay इमर्जिंग स्टार्स फंड शामिल हैं। दिसंबर 2023 को खत्म हुई तिमाही में मैन इंडस्ट्रीज का टोटल रेवेन्यू 830.28 करोड़ रुपये रहा है, जो कि पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 35 पर्सेंट ज्यादा है। फिलहाल, मैन इंडस्ट्रीज के पास 1300 करोड़ रुपये की ऑर्डर बुक है, जिसे अगले 6 महीने में पूरा किया जाना है। मैन इंडस्ट्रीज के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 459 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 81.80 रुपये है। 

जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।