Aadhaar-Voter ID Linking Modi government has given permission to link voter card with Aadhaar - Business News India Aadhaar-Voter ID Linking: मोदी सरकार ने आधार से वोटर कार्ड को जोड़ने की दी इजाजत, घर बैठे ऐसे करें लिंक , Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिजनेस न्यूज़Aadhaar-Voter ID Linking Modi government has given permission to link voter card with Aadhaar - Business News India

Aadhaar-Voter ID Linking: मोदी सरकार ने आधार से वोटर कार्ड को जोड़ने की दी इजाजत, घर बैठे ऐसे करें लिंक 

Aadhaar-Voter ID Linking: भारत के चुनावों में फर्जी वोट डालने की शिकायत बहुत ही आम बात है। चुनाव आयोग और भारत सरकार के प्रयासों की वजह से बहुत हद तक इसपर नियंत्रण भी पाया गया है। अब केन्द्र सरकार ने...

Tarun Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्ली Thu, 16 Dec 2021 02:09 PM
share Share
Follow Us on
Aadhaar-Voter ID Linking: मोदी सरकार ने आधार से वोटर कार्ड को जोड़ने की दी इजाजत, घर बैठे ऐसे करें लिंक 

Aadhaar-Voter ID Linking: भारत के चुनावों में फर्जी वोट डालने की शिकायत बहुत ही आम बात है। चुनाव आयोग और भारत सरकार के प्रयासों की वजह से बहुत हद तक इसपर नियंत्रण भी पाया गया है। अब केन्द्र सरकार ने एक और बड़ा कदम उठाया है। बुधवार को केन्द्रीय मंत्रीमंडल ने मतदाता पहचान पत्र (Voter ID Card) को आधार कार्ड (Aadhaar Card) से लिंक करने की अनुमति दे दी। बता दें, यह प्रस्ताव चुनाव आयोग की तरफ से दिया गया था। आइए जानते हैं कि कैसे वोटर आइडी कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कर सकते हैं- 

स्टेप बाय स्टेप समझें पूरा प्रोसेस 

1- सबसे पहले https://voteportal.eci.gov.in पर जाएं। 

2- इसके बाद Mobile no/ email / Voter ID No और पासवर्ड से लाॅगइन करें। 

3- इसके बाद राज्य, जिला सहित अपनी व्यक्तिगत जानकारी साझा करें। 

4- सारी जानकारी देने के बाद Search बटन पर क्लिक करें। अगर जानकारी का मिलान सरकारी डाटा से हो जाएगा तो स्क्रीन पर दिखाने लगेगा। 

5- इसका बाद 'Feed Aadhaar No' पर क्लिक करें। 

6- एक पेज आपकी स्क्रीन पर खुलकर आ जाएगा। यहां आपको आधार कार्ड पर लिखे नाम सहित अन्य जानकारी देनी होगी। 

7- सभी जानकारी देने के बाद क्राॅस चेक कर लें और फिर Submit बटन दबाएं। 

8- इसके बाद आपके स्क्रीन पर दिखाने लगेगा कि आपका रजिस्ट्रेशन सफल रहा है। 

SMS से भी कर सकते हैं लिंक 

आधार कार्ड और वोटर आइडी कार्ड को लिंक करने के लिए <Voter ID No> और <आधार नंबर> को 166 या 51969 पर SMS कर दें। 

फोन करके भी कर सकते हैं लिंक 

एक फोन काल के जरिए भी वोटर आइडी और आधार कार्ड को लिंक कर सकते हैं। इसके लिए आपको सप्ताहिक कार्य दिवस पर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे के बीच 1950 पर काल करना होगा। बता दें, आधार कार्ड से वोटर कार्ड को लिंक करना अनिवार्य नहीं है। 

जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।