Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Aadhaar Card Keep these things in mind while making Aadhaar card for children - Business News India

Aadhaar Card: बच्चों का आधार कार्ड बनवाते समय रखें इन बातों का ध्यान 

अगर आप बच्चों का आधार कार्ड बनवाने जा रहे हैं तो कुछ जरूरी बातों का ध्यान जरूर रखें। जिससे आने वाले समय में आपको कोई परेशानी ना उठानी पड़े। UIDAI की तरफ से ट्वीट करते हुए कहा गया है कि जब भी आप अपने...

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्ली Sun, 8 Aug 2021 10:43 AM
share Share

अगर आप बच्चों का आधार कार्ड बनवाने जा रहे हैं तो कुछ जरूरी बातों का ध्यान जरूर रखें। जिससे आने वाले समय में आपको कोई परेशानी ना उठानी पड़े। UIDAI की तरफ से ट्वीट करते हुए कहा गया है कि जब भी आप अपने बच्चों का आधार बनवा रहे हैं तब इंग्लिश की स्पेलिंग और लोकल लैंग्वेज से जुड़ी डीटेल्स भरते वक्त ज्यादा सावधानी रखें। साथ ही डीटेल्स सेव करने से पहले इसे दोबारा जरूर चेक कर लें। 

— Aadhaar (@UIDAI) July 30, 2021

घर बैठे कैसे करें बाल आधार के लिए अप्लाई?

स्‍टेप 1: इसके लिए सबसे पहले आपको UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इस वेबसाइट पर फिर आपको आधार कार्ड रजिस्‍ट्रेशन लिंक पर क्लिक करना होगा।

स्‍टेप 2: यहां पर बच्‍चे का नाम, माता-पिता का नाम समेत कई जरूरी जानकारी को भरना होगा। आपको आधार एनरोलमेंट फॉर्म भी भरना होगा।

स्‍टेप 3: इस स्‍टेप में आप पता, लोकेलिटी, जिला/शहर, राज्‍य आदि की जानकारी भरेंगे।

स्‍टेप 4: इसके बाद अप्‍वॉइंटमेंट बटन पर क्लिक करें और आधार कार्ड रजिस्‍ट्रेशन के लिए शेड्यूल चुनें। आप अपने घर के सबसे नजदीकी एनरोलमेंट सेंटर को चुन सकते हैं।

स्‍टेप 5: अप्‍वॉइंटमेंट की तारीख पर आपको एनरोलमेंट सेंटर जाना होगा। यहां पर आपको बच्‍चे का बर्थ सर्टिफिकेट, माता-पिता के आधार कार्ड की फोटो कॉपी और रेफरेंस नंबर भी ले जाना होगा।

स्‍टेप 6: एनरोलमेंट सेंटर सभी डॉक्यमेंट्स को वेरिफाई किया जाएगा इसके बाद बायोमेट्रिक जानकारी को लेकर बच्‍चों के आधार कार्ड से लिंक किया जाएगा। 5 साल से छोटे बच्‍चे का केवल फोटोग्राफ ही रजिस्टर किया जाता है।

स्‍टेप 7: यहां पर भी सभी प्रक्रिया पूरा होने के बाद आवेदक को अकनॉलेजमेंट नंबर दिया जाता है, जिसकी मदद से आप एप्‍लीकेशन की स्‍टेटस जान सकते हैं।

स्‍टेप 8: रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर पर 60 दिनों के बाद एक SMS आएगा। एनरोलमेंट प्रोसेस के 90 दिन के अंदर आपको बाल आधार भेज दिया जाएगा।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें