9-50 percent interest on fd or investment in debt mutual funds where to get more returns - Business News India FD पर 9.50% ब्याज या डेट मम्यूचुअल फंड में निवेश; कहां मिलेगा ज्यादा रिटर्न, जानें एक्सपर्ट की राय, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिजनेस न्यूज़9-50 percent interest on fd or investment in debt mutual funds where to get more returns - Business News India

FD पर 9.50% ब्याज या डेट मम्यूचुअल फंड में निवेश; कहां मिलेगा ज्यादा रिटर्न, जानें एक्सपर्ट की राय

एक ओर डेट मम्यूचुअल फंड में ग्राहकों को 9 पर्सेंट के करीब ब्याज मिलता है। जबकि कुछ स्मॉल फाइनेंस बैंक अभी अपने ग्राहकों को 9.50 पर्सेंट तक ब्याज दे रहे हैं। आइए जानते हैं क्या कहते हैं एक्सपर्ट।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 30 Aug 2023 10:29 AM
share Share
Follow Us on
FD पर 9.50% ब्याज या डेट मम्यूचुअल फंड में निवेश; कहां मिलेगा ज्यादा रिटर्न, जानें एक्सपर्ट की राय

FD vs Debt Fund: अगर आप शॉर्ट या मीडियम टर्म के लिए अपनी जमा पूंजी का सुरक्षित निवेश करके बंपर रिटर्न पाना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है। अधिकतर निवेशकों में यह कंफ्यूजन बना रहता है कि वह इस अवधि के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) और डेट म्यूचुअल फंड में से किसे चुनें। एक ओर डेट मम्यूचुअल फंड में ग्राहकों को 9 पर्सेंट के करीब ब्याज मिलता है। जबकि कुछ स्मॉल फाइनेंस बैंक अभी अपने ग्राहकों को 9.50 पर्सेंट तक ब्याज दे रहे हैं। ईटी में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, आइए जानते हैं क्या कहते हैं एक्सपर्ट।

क्या कहते हैं एक्सपर्ट
paisabazaar.com के को-फाउंडर और सीईओ नवीन कुकरेजा के अनुसार, वर्तमान में स्मॉल फाइनेंस बैंक की एफडी डेट म्यूचुअल फंड की तुलना में अधिक सुरक्षित और ज्यादा ब्याज देती है। आरबीआई की गाइडलाइंस के अनुसार, अब एनबीएफसी बैंक भी बड़े सरकारी बैंकों की तरह बैंक फैलियर होने की स्थिति में 5 लाख रुपये तक की राशि का बीमा कवर प्रोवाइड करता है। दूसरी ओर डेट म्यूचुअल फंड बाजार से जुड़े प्रोडक्ट हैं जिसमें इंटरेस्ट रेट और क्रेडिट रिस्क बना हुआ रहता है।

क्या होता है डेट म्यूचुअल फंड
डेट फंड एक प्रकार से म्यूचुअल फंड की केटेगरी का फंड है जहां निवेशकों का पैसा बॉन्ड, सरकारी सिक्योरिटी, ट्रेजरी बिल जैसे जगहों में निवेश किया जाता है। डेट म्यूचुअल फंड इक्विटी फंड की तुलना में अधिक सुरक्षित माना जाता है। हालांकि, डेट म्यूचुअल फंड में पैसों का लॉक इन पीरियड बैंक एफडी के मुकाबले कम होता है इसलिए आप शॉर्ट टर्म में यहां अधिक रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं।

एफडी में कितना मिल रहा है ब्याज
स्मॉल फाइनेंस बैंक जैसे यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक अपने जनरल कस्टमर्स को 1001 दिन की एफडी पर 9 पर्सेंट जबकि इसी टाइम पीरियड के लिए अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 9.50 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। इसी तरह जना स्मॉल फाइनेंस बैंक, फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक, सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक और ESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक अपने ग्राहकों को अलग-अलग टाइम पीरियड के लिए 9 पर्सेंट तक ब्याज दे रहा है।

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।