एक जनवरी से 4% बढ़ेगा DA, इन सरकारी कर्मचारियों को नए साल का तोहफा
नए साल के आगाज में अब चंद दिन बचे हैं। केंद्रीय कर्मचारियों को नए साल में महंगाई भत्ते पर सरकार के फैसले का इंतजार रहेगा। ऐसा माना जा रहा है कि पहली छमाही में 4 फीसदी भत्ता बढ़ सकता है।
नए साल के आगाज में अब चंद दिन बचे हैं। इससे पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बड़ा तोहफा दिया है। ममता बनर्जी ने घोषणा की कि उनकी सरकार नये साल के पहले दिन से अपने सभी कर्मचारियों के महंगाई भत्ता (डीए) में 4 प्रतिशत की वृद्धि करेगी। ममता बनर्जी ने कहा- मैं घोषणा करती हूं कि राज्य सरकार के सभी 14 लाख कर्मचारियों, सभी स्कूलों, कॉलेजों तथा विश्वविद्यालयों के शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारियों, सभी सरकारी उपक्रमों के कर्मियों और पेंशनभोगियों को एक जनवरी, 2024 से चार प्रतिशत डीए की एक और किस्त मिलेगी।
क्या कहा मुख्यमंत्री ने: ममता बनर्जी ने कहा कि डीए बढ़ोतरी के लिए उनकी सरकार को 2,400 करोड़ रुपये का अतिरिक्त खर्च वहन करना होगा। उन्होंने कहा, ''हमारे लिए डीए अनिवार्य नहीं, बल्कि वैकल्पिक है। कर्मचारियों की भलाई को ध्यान में रखते हुए, हम डीए में 4 फीसदी की बढ़ोतरी कर रहे हैं।''
भत्ते के लिए चल रहा प्रदर्शन
बता दें कि पश्चिम बंगाल के सरकारी कर्मचारी महंगाई भत्ता में बढ़ोतरी की मांग को लेकर करीब एक साल से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके लिए धरना-प्रदर्शन भी हो रहा है। हाल ही में प्रदर्शनकारी सरकारी कर्मचारियों को धरने पर बैठने के लिए पुलिस ने अनुमति देने से इनकार कर दिया था। इसके बाद कर्मचारी कोलकाता हाईकोर्ट पहुंच गए और उन्हें कल यानी 22 दिसंबर से 24 दिसंबर तक धरना पर बैठने की इजाजत मिल गई।
मेघालय के कर्मचारियों को तोहफा
हाल ही में मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड के. संगमा ने 55,000 सरकारी कर्मचारियों के लिए दिसंबर का वेतन जल्द जारी करने और महंगाई भत्ते में तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वित्त विभाग का एक कार्यालय ज्ञापन भी साझा किया, जिसमें एक जुलाई से कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ते को मौजूदा 36 प्रतिशत से बढ़ाकर 39 प्रतिशत करने का निर्णय लिया गया है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।