7th Pay Commission latest update dearness allowance may hike 3 percent not 4 percent but why - Business News India DA पर केंद्रीय कर्मचारियों की उम्मीद को झटका, क्यों है डर, समझें, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिजनेस न्यूज़7th Pay Commission latest update dearness allowance may hike 3 percent not 4 percent but why - Business News India

DA पर केंद्रीय कर्मचारियों की उम्मीद को झटका, क्यों है डर, समझें

केंद्र सरकार अपने एक करोड़ से अधिक कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ता सहमत फार्मूले के तहत तीन प्रतिशत बढ़ाकर 45 प्रतिशत कर सकती है। डीए बढ़ोतरी एक जुलाई 2023 से प्रभावी होगी।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 11 Aug 2023 08:49 AM
share Share
Follow Us on
DA पर केंद्रीय कर्मचारियों की उम्मीद को झटका, क्यों है डर, समझें

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों को साल 2023 की दूसरी छमाही के महंगाई भत्ता यानी डीए का इंतजार है। वहीं, पेंशनर्स भी महंगाई राहत यानी डीआर पर तोहफे का ऐलान कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस बार डीए और डीआर में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी। अगर ऐसा होता है तो उन केंद्रीय कर्मचारियों की उम्मीदों को झटका लगेगा, जो 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी का इंतजार कर रहे थे। 

क्यों है उम्मीद: महंगाई भत्ता हर महीने सरकार के श्रम ब्यूरो द्वारा जारी किए जाने वाले औद्योगिक श्रमिकों के उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (AICPI-IW) के आधार पर तय किया जाता है। जून 2023 के लिए AICPI-IW हाल ही में जारी किया गया था। इसके मुताबिक इस बार सूचकांक दर 3% से अधिक है, जो महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी को प्रेरित करता है। हालांकि, ऑल इंडिया रेलवेमेन फेडरेशन के महासचिव शिव गोपाल मिश्रा के अनुसार, सरकार दशमलव बिंदु से आगे डीए बढ़ाने पर विचार नहीं कर रही है। इसका मतलब है कि सरकार डीए/डीआर में 3% की बढ़ोतरी कर सकती है।

कितना हो जाएगा डीए: केंद्र सरकार अपने एक करोड़ से अधिक कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ता सहमत फार्मूले के तहत तीन प्रतिशत बढ़ाकर 45 प्रतिशत कर सकती है। डीए बढ़ोतरी एक जुलाई 2023 से प्रभावी होगी। फिलहाल केंद्र सरकार के एक करोड़ से ज्यादा कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को 42 फीसदी महंगाई भत्ता मिल रहा है। डीए में आखिरी संशोधन 24 मार्च 2023 को किया गया था और यह एक जनवरी 2023 से प्रभावी हुआ था।

जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।