Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़7th Pay Commission Latest Update 13 march DA hike before holi this govt employees good news - Business News India

DA पर सरकारी कर्मचारियों को लगातार तोहफे, होली से पहले फिर मिली खुशखबरी

7th Pay Commission Latest Update: केंद्र के बाद अलग-अलग राज्य की सरकारों ने DA में बढ़ोतरी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में झारखंड और कर्नाटक की सरकार ने भी अपने कर्मचारियों को तोहफा दिया है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 13 March 2024 09:39 AM
share Share
पर्सनल लोन

7th Pay Commission Latest Update: केंद्र के बाद अलग-अलग राज्य की सरकारों ने महंगाई भत्ता (DA) में बढ़ोतरी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में झारखंड और कर्नाटक की सरकार ने भी अपने कर्मचारियों को तोहफा दिया है। झारखंड सरकार ने राज्य सरकार के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (डीए) बढ़ाकर मूल वेतन का 50 प्रतिशत कर दिया है। अभी तक यह 46 प्रतिशत था। महंगाई भत्ते में वृद्धि इस साल एक जनवरी से लागू होगी।

1.90 लाख कर्मचारियों को फायदा
झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में राज्य सरकार के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई राहत को बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। कैबिनेट सचिव वंदना दडेल ने कहा कि महंगाई भत्ता और महंगाई राहत को चार प्रतिशत बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दिया गया है। इस बढ़ोतरी से राज्य के 1.90 लाख कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को लाभ होगा।

यह भी पढ़ें- ₹2486 से टूटकर ₹196 पर आया यह शेयर, अब कंपनी को मिलेंगे ₹4000 करोड़

कर्नाटक सरकार ने भी दिया तोहफा 
कर्नाटक सरकार ने राज्य सरकार के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (डीए) 38.75 प्रतिशत से बढ़ाकर 42.5 प्रतिशत करने की मंजूरी दी है। लोकसभा चुनावों की घोषणा से कुछ सप्ताह पहले राज्य सरकार ने कर्मचारियों को यह राहत दी। मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा कि इस संशोधन से राज्य पर हर साल 1,792.71 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा। यह कर्मचारियों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

अरुणाचल प्रदेश ने भी किया ऐलान
इसी तरह, अरुणाचल प्रदेश सरकार ने भी राज्‍य कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई राहत भत्ता में 4% वृद्धि करने की घोषणा की है। इसी के साथ राज्‍य में सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता और महंगाई राहत बढ़कर 50% हो जाएगा। इस बढ़ोतरी से राज्य सरकार के 68,818 कर्मचारियों और 33,200 पेंशनभोगियों को फायदा होगा। वहीं, राज्य को इसके लिए प्रति वर्ष 124.20 करोड़ रुपये अतिरिक्त खर्च करने होंगे।
 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेख