7th Pay Commission Latest Union Cabinet meeting likely 4pc DA hike likely for central employees check calculation - Business News India 4% DA का तोहफा! आज केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगी गुड न्यूज, खाते में आएंगे ₹9104, समझें गणित, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिजनेस न्यूज़7th Pay Commission Latest Union Cabinet meeting likely 4pc DA hike likely for central employees check calculation - Business News India

4% DA का तोहफा! आज केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगी गुड न्यूज, खाते में आएंगे ₹9104, समझें गणित

7th Pay Commission Latest: केंद्रीय मंत्रिमंडल बुधवार को अपनी बैठक में सरकारी कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते (DA Hike) में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी को मंजूरी दे सकता है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 18 Oct 2023 11:02 AM
share Share
Follow Us on
4% DA का तोहफा! आज केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगी गुड न्यूज, खाते में आएंगे ₹9104, समझें गणित

7th Pay Commission Latest: केंद्रीय मंत्रिमंडल बुधवार को अपनी बैठक में सरकारी कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते (DA Hike) में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी को मंजूरी दे सकता है। अगर सरकार डीए 4 फीसदी बढ़ाने का फैसला करती है तो यह मौजूदा 42 फीसदी से बढ़कर 46 फीसदी हो जाएगा। यह बढ़ोतरी 1 जुलाई, 2023 से प्रभावी होगी। सरकार के इस फैसले के बाद 47 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 68 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होगा। आइए जानते हैं कि अगर 4% डीए बढ़ता है तो कर्मचारियों को कितने रुपये तक का फायदा हो सकता है।

बेसिक सैलरी 18000 रुपये पर
अगर किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18,000 रुपये है तो अभी 42% डीए के आधार पर 7,560 रुपये का मासिक भत्ता मिल रहा होगा। इसमें 4% बढ़ोतरी पर डीए की नई दर 46% हो जाएगी। ऐसे में कर्मचारी का मासिक भत्ता बढ़कर 8,280 रुपये हो जाएगा। मासिक आधार पर भत्ते में 720 रुपये की बढ़ोतरी होगी। बता दें कि डीए पर सरकार की नई मंजूरी 1 जुलाई से प्रभावित होगी। ऐसे में कर्मचारियों की आगामी सैलरी में जुलाई, अगस्त, सितंबर और अक्टूबर यानी कुल 4 महीने का भत्ता जुड़ जाएगा। इस तरह 18000 रुपये बेसिक-पे वाले केंद्रीय कर्मचारी की अक्टूबर की सैलरी में 2,880 रुपये का भत्ता आएगा।

56,900 रुपये के बेसिक सैलरी पर
56,900 रुपये के बेसिक सैलरी वाले कर्मचारियों के लिए 42% पर वर्तमान डीए उनकी मासिक कमाई में 23,898 रुपये जोड़ता है। डीए में 46% की बढ़ोतरी के बाद यह मासिक भत्ता 26,174 रुपये तक हो जाएगा। इस हाई बेसिक सैलरी वाले कर्मचारियों को भी 4 महीने का भत्ता मिलेगा। इस तरह के कर्मचारी को अक्टूबर की सैलरी में कुल 4 महीने का भत्ता 9,104 रुपये मिलेगा।
 

जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।