DA में फिर इजाफा, 8 महीने का एरियर...नए ऐलान से लाखों कर्मचारी गदगद
7th pay commission: 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों के मुताबिक सरकारी कर्मचारी और पेंशनभोगियों का डीए 46 प्रतिशत से बढ़कर अब 50 प्रतिशत हो जाएगा। यह बदलाव एक जनवरी 2024 से प्रभावी है।
7th pay commission latest: लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से ठीक पहले अलग-अलग राज्यों ने अपने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (डीए) में बढ़ोतरी की है। इसी कड़ी में बिहार, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ सरकार ने डीए में 4 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी है। इसके साथ सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के मुताबिक सरकारी कर्मचारी और पेंशनभोगियों का डीए 46 प्रतिशत से बढ़कर अब 50 प्रतिशत हो जाएगा। यह बदलाव एक जनवरी 2024 से प्रभावी है।
बिहार में ये भी ऐलान: इसके अलावा 6वें केंद्रीय वेतनमान में वेतन और पेंशन प्राप्त कर रहे सेवकों और पेंशनरों का भत्ता 221 प्रतिशत से 230 प्रतिशत कर दिया गया है। 5वें केंद्रीय वेतनमान प्राप्त कर रहे सेवकों और पेंशनरों 412 के स्थान पर 427 प्रतिशत भत्ता देने का प्रस्ताव भी स्वीकृत किया गया है। ये पहली जुलाई 2023 से प्रभावी है।
छत्तीसगढ़ में ऐलान
लोकसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते (डीए) में चार प्रतिशत की बढ़ोतरी की। इस फैसले से राज्य सरकार के लगभग 3.90 लाख कर्मचारियों और 1.20 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होगा। इस बढ़ोतरी के साथ सातवें वेतन आयोग के तहत डीए 46 फीसदी और छठे वेतन आयोग के तहत 230 फीसदी तक पहुंच जाएगा। अधिकारियों ने कहा कि इस बढ़ोतरी से सरकारी खजाने पर प्रति वर्ष 816 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। राज्य के अधिकारियों और कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग के तहत एरियर की आखिरी किस्त भी दी जाएगी।
मध्य प्रदेश में 8 महीने का एरियर
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शुक्रवार को राज्य सरकार के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (डीए) में चार प्रतिशत की वृद्धि की घोषणा की, जिससे यह 46 प्रतिशत हो गया है। एक अधिकारी ने कहा कि कर्मचारियों को बढ़े हुए डीए का भुगतान पिछले साल एक जुलाई से किया जाएगा। उन्होंने कहा-एक जुलाई, 2023 से 29 फरवरी, 2024 तक का डीए बकाया इस साल जुलाई, अगस्त और सितंबर में तीन समान किस्तों में भुगतान किया जाएगा। इस साल मार्च के डीए का भुगतान अगले महीने किया जाएगा।
जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।