Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़7th Pay Commission DA hike 4 percent today before holi this government employees get good news - Business News India

DA पर होली से पहले एक और ऐलान, इन कर्मचारियों के लिए है बड़ी खुशखबरी

7th Pay Commission: केंद्र के बाद अब राज्यों ने भी अपने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते यानी डीए में बढ़ोतरी शुरू कर दी है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 15 March 2024 09:03 AM
share Share
Follow Us on

7th Pay Commission: केंद्र के बाद अब राज्यों ने भी अपने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते यानी डीए में बढ़ोतरी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में अरुणाचल प्रदेश सरकार ने राज्‍य कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई राहत भत्ता में 4% वृद्धि करने की घोषणा की है। इसी के साथ राज्‍य में सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता और महंगाई राहत बढ़कर 50% हो जाएगा। 

कितने लोगों को होगा फायदा
1 जनवरी से प्रभावी इस बढ़ोतरी से राज्य सरकार के 68,818 कर्मचारियों और 33,200 पेंशनभोगियों को फायदा होगा। वहीं, राज्य को इसके लिए प्रति वर्ष 124.20 करोड़ रुपये अतिरिक्त खर्च करने होंगे।

क्या कहा मुख्यमंत्री ने
इसकी जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक पोस्ट में लिखा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में हमारी डबल इंजन सरकार सभी नागरिकों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। इसमें सरकारी सेवाएं देने के लिए समर्पित लोग भी शामिल हैं। आइए हम राज्य के सर्वांगीण, समावेशी विकास के लिए लगन से काम करना जारी रखें।

केंद्र ने भी 4 फीसदी बढ़ोतरी
इससे पहले केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (डीए) और पेंशनभोगियों के महंगाई राहत (डीआर) में चार फीसदी बढ़ोतरी का ऐलान किया। इसके तहत मूल वेतन/पेंशन की 46 प्रतिशत की दर से 4 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। अब केंद्रीय कर्मचारियों का भत्ता भी 50 फीसदी हो गया है। सरकार के मुताबिक महंगाई भत्ता और महंगाई राहत दोनों के कारण सरकारी खजाने पर संयुक्त प्रभाव 12,868.72 करोड़ रुपये प्रति वर्ष होगा। इससे केंद्र सरकार के करीब 49.18 लाख कर्मचारियों और 67.95 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होगा।
 

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें