Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़7th pay commission after DA hiked How much salary will increase for central government employees - Business News India

50% डीए, 2 महीने का एरियर और...मार्च की सैलरी में आएंगे कई बड़े तोहफे

7th pay commission: बता दें कि महंगाई भत्ता और महंगाई राहत में बढ़ोतरी से केंद्र सरकार के करीब 49.18 लाख कर्मचारियों और 67.95 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होगा।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 8 March 2024 08:22 AM
share Share
पर्सनल लोन

7th pay commission: होली से पहले मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (डीए) और पेंशनभोगियों को महंगाई राहत (डीआर) में 4 फीसदी का बड़ा इजाफा किया है। इस फैसले के बाद अब कर्मचारियों का भत्ता बढ़कर 50 फीसदी हो गया है। इस बढ़ोतरी के साथ ही केंद्र सरकार के कर्मचारियों को मिलने वाले अलग-अलग कैटेगरी के लाभ में भी इजाफा हो गया है। ऐसे में केंद्रीय कर्मचारियों की मार्च महीने की सैलरी में बड़ी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। आइए समझते हैं कि केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में कितनी बढ़ोतरी होने वाली है।

25,600 रुपये की बेसिक सैलरी पर
अगर केंद्रीय कर्मचारी की बेसिक सैलरी 25,600 रुपये प्रति माह है तो पहले 46 फीसदी के हिसाब से महंगाई भत्ता 11,776 रुपये था। हालांकि, अब महंगाई भत्ता 50 फीसदी होने  से महंगाई भत्ता बढ़कर 12,800 रुपये हो जाएगा। ऐसे में केंद्रीय कर्मचारी के महंगाई भत्ता में 1,024 रुपये (12,800 रुपये - 11,776 रुपये) की बढ़ोतरी होगी। महंगाई भत्ते की यह बढ़ोतरी बेसिक सैलरी के हिसाब से तय होती है। जिसकी जितनी ज्यादा बेसिक सैलरी होगी उसके भत्ते में ज्यादा बढ़ोतरी तय है। ऐसे में सलाह है कि आप अपनी बेसिक सैलरी के हिसाब से इस कैल्कुलेशन के जरिए भत्ते में बढ़ोतरी की गणना करें।

HRA में भी इजाफा
वेतन आयोग की सिफारिशों के मुताबिक केंद्र सरकार के कर्मचारियों का भत्ता 50% तक पहुंचने से हाउस रेंट अलाउंस यानी एचआरए में भी इजाफा होगा। अगर केंद्रीय कर्मचारी X,Y & Z कैटेगरी के शहरों/कस्बों में रहते हैं तो एचआरए क्रमश: 30, 20 और 10 फीसदी हो गया है। अब तक X,Y & Z के शहरों/कस्बों में रहने वाले कर्मचारियों को क्रमशः 27, 18 और 9 फीसदी एचआरए मिलता था। मतलब ये हुआ कि X,Y & Z कैटेगरी के शहर में रहने वाले कर्मचारियों के एचआरए में क्रमश: 3, 2 और एक फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

मार्च की सैलरी में बड़ा इजाफा
चूंकि सरकार का नया फैसला जनवरी 2024 से लागू होगा तो ऐसे में केंद्रीय कर्मचारियों को मार्च की सैलरी में जनवरी, फरवरी महीने का डीए एरियर भी मिलेगा। इसके अलावा एचआरए की बढ़ोतरी या दूसरे अन्य अलाउंस भी मार्च की सैलरी में जुड़ कर आएंगे।

कौन-कौन से भत्ते बढ़ेंगे
हाउस रेंट अलाउंस यानी HRA 
चाइल्ड एजुकेशन अलाउंस
चाइल्डकेयर के स्पेशल अलाउंस 
हॉस्टल सब्सिडी 
ट्रांसफर पर ट्रैवल अलाउंस 
ड्रेस अलाउंस 
ग्रेच्युटी सीलिंग
माइलेज अलाउंस

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेख