7 companies are distributing dividend record date today check details 7 कंपनियां बाट रही हैं डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट आज, चेक करें डीटेल्स, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़7 companies are distributing dividend record date today check details

7 कंपनियां बाट रही हैं डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट आज, चेक करें डीटेल्स

बिगब्लॉक कंस्ट्रक्शन, सीईएससी लिमिटेड, हैवेल्स इंडिया लिमिटेड, रूट मोबाइल लिमिटेड, टिप्श इंडस्ट्रीज डिविडेंड देने जा रही हैं। आइए जानते हैं कि कौन सी कंपनी कितना डिविडेंड निवेशकों को दे रही है- 

Tarun Pratap Singh लाइव मिंट, नई दिल्लीThu, 1 Feb 2024 08:05 AM
share Share
Follow Us on
7 कंपनियां बाट रही हैं डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट आज, चेक करें डीटेल्स

Dividend Stock: शेयर बाजार में आज कई कंपनियां एक्स-डिविडेंड स्टॉक के तौर पर ट्रेड करेंगी। इन कंपनियों की लिस्ट में बिगब्लॉक कंस्ट्रक्शन, सीईएससी लिमिटेड, हैवेल्स इंडिया लिमिटेड, रूट मोबाइल लिमिटेड, टिप्श इंडस्ट्रीज लिमिटेड शामिल है। आइए जानते हैं कि कौन सी कंपनी कितना डिविडेंड निवेशकों को दे रही है- 

आज है डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 

1- CESC Ltd- कंपनी एक शेयर पर 4.50 रुपये का डिविडेंड निवेशकों को दे रही है। कंपनी की 19 जनवरी को हुई बोर्ड मीटिंग में बताया गया था कि 1 रुपये के फेस वैल्यू वाले शेयरों पर 450 प्रतिशत का डिविडेंड दिया जाएगा। 

2- रूट मोबाइल - कंपनी एक शेयर पर 3 रुपये का डिविडेंड देने का ऐलान किया है। स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी में कंपनी ने कहा था कि 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर 30 प्रतिशत का डिविडेंड दिया जाएगा। 

3- हैवेल्स इंडिया - इस कंपनी के योग्य निवेशकों को 3 रुपये का डिविडेंड मिलेगा। कंपनी ने 1 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर 300 प्रतिशत का डिविडेंड देने का ऐलान किया है। 

4- Puravankara - कंपनी हर शेयर 6.30 रुपये का अंतरिम डिविडेंड दे रही है। बता दें, यह डिविडेंड 5 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर दिया जा रहा है। 

5- बिगब्लॉक कंस्ट्रक्शन - कंपनी ने एक शेयर पर 0.20 रुपये का डिविडेंड देने का फैसला किया है। 

6- Wendt (India)- कंपनी ने एक शेयर पर 30 रुपये का अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया था। इसके लिए तय रिकॉर्ड डेट आज है। 

7- टिप्स इंडस्ट्रीज- कंपनी एक शेयर पर 3 रुपये का डिविडेंड योग्य निवेशकों को देने जा रही है। इसके लिए रिकॉर्ड आज है। 

बता दें, इन सभी कंपनियों के रिकॉर्ड आज खंगाले जाएंगे। जिनका निवेशकों का नाम होगा उन्हें डिविडेंड का लाभ मिलेगा। 

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।)

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।