6 companies are distributing dividend ex-date today 6 कंपनियां बांट रही डिविडेंड, Ex-डेट आज, निवेशकों को तगड़ा फायदा, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़6 companies are distributing dividend ex-date today

6 कंपनियां बांट रही डिविडेंड, Ex-डेट आज, निवेशकों को तगड़ा फायदा

Stock Market में आज कई कंपनियां एक्स-डिविडेंड स्टॉक के तौर पर ट्रेड करने जा रही हैं। इन कंपनियों की लिस्ट में महानगर गैस लिमिटेड, सीजी पॉवर एंड इंडस्ट्रीयनल सॉल्यूशन, सोना बीएलडब्ल्यू आदि है।

Tarun Pratap Singh लाइव मिंट, नई दिल्लीMon, 5 Feb 2024 10:27 AM
share Share
Follow Us on
6 कंपनियां बांट रही डिविडेंड, Ex-डेट आज, निवेशकों को तगड़ा फायदा

Dividend Stock: शेयर बाजार में आज कई कंपनियां एक्स-डिविडेंड स्टॉक के तौर पर ट्रेड करने जा रही हैं। इन कंपनियों की लिस्ट में महानगर गैस लिमिटेड, सीजी पॉवर एंड इंडस्ट्रीयनल सॉल्यूशन, सोना बीएलडब्ल्यू आदि है। आइए जानते हैं कि कौन सी कंपनी निवेशकों को एक शेयर पर कितने रुपये का डिविडेंड दे रही है - 

1- महानगर गैस 

कंपनी ने 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर 12 रुपये का डिविडेंड देने का फैसला किया है। कंपनी ने 5 फरवरी की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया था। जोकि आज है। 

2- सीजी पॉवर -

कंपनी एक शेयर पर 1,30 रुपये का डिविडेंड दे रही है। जिस किसी निवेशक का नाम कंपनी के रिकॉर्ड बुक में आज रहेगा उसे ही डिविडेंड का लाभ मिलेगा। 

3- सोना बीएलडब्ल्यू 

कंपनी अपने निवेशकों को एक शेयर पर 1.53 रुपये का डिविडेंड दे रही है। रिकॉर्ड डेट आज यानी 5 फरवरी को है। 

4- Tanla Platforms 

शेयर बाजार में कंपनी आज एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेगी। कंपनी ने 2023-24 के लिए 1 शेयर पर 6 रुपये का अंतरिम डिविडेंड देने का फैसला किया है। 

5- Apcotex Indutries 

2 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर कंपनी 2 रुपये का डिविडेंड दे रही है। कंपनी ने इस अंतरिम डिविडेंड के लिए आज की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया है। 

6- Coforge 

कंपनी ने कहा है कि 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर योग्य निवेशकों को 19 रुपये का अंतरिम डिविडेंड मिलेगा। कंपनी ने आज यानी 5 फरवरी को शेयर बाजार में एक्स-डिविडेंड स्टॉक के तौर पर ट्रेड करेगी। यानी जिसका नाम कंपनी के रिकॉर्ड बुक में आज रहेगा उसे ही डिविडेंड का लाभ मिलेगा। 

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।)

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।