Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़5 psu stocks gives high return in last fiscal year investors cheers

5 सरकारी बैंकों ने निवेशकों को किया मालामाल, चंद महीनों में बदली किस्मत!

PSU Stocks: बीते वित्त वर्ष के दौरान शेयर बाजार की स्थिति काफी खराब थी। लेकिन इस बुरे दौर में भी 5 सरकारी बैंकों ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। आइए एक-एक करके जानते हैं इनके विषय में -

Tarun Pratap Singh लाइव मिंट, नई दिल्लीMon, 3 April 2023 03:37 PM
share Share

PSU Stocks: शेयर बाजार की स्थिति बीते वित्त वर्ष के दौरान बहुत खराब थी। सेंसेक्स तब 2.75 प्रतिशत टूट चुका था। जबकि निफ्टी-50 में 3.90 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली थी। लेकिन इसे बुरे दौर में भी 5 सरकारी बैंकों ने निवेशकों को शानदार रिटर्न के जरिए मालामाल कर दिया है। बीते वित्त वर्ष में पीएसयू बैंक इंडेक्स में 30 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। आइए जानते हैं मालामाल करने वाली 5 कंपनियों के विषय में - 

1- यूको बैंक (UCO Bank) 

पिछले वित्त वर्ष के दौरान यूको बैंक के शेयरों का भाव 12 रुपये से बढ़कर 25 रुपये के लेवल पर पहुंच गया है। यानी वित्त वर्ष 2022-23 में इस सरकारी बैंक के शेयरों में 110 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। वहीं, पिछले 6 महीने के दौरान यूको बैंक के शेयरों का भाव 11.50 रुपये के स्तर से बढ़कर 25 रुपये तक पहुंचा है। यानी पोजीशनल निवेशकों को 120 प्रतिशत का रिटर्न मिला है। 

2- इंडियन बैंक (Indian Bank)

इंडियन बैंक के शेयरों में पिछले फाइनेंशिएल ईयर के दौरान तेजी देखने को मिली थी। इस दौरान कंपनी के एक शेयर का भाव 160 रुपये के लेवल से बढ़कर 290 रुपये के लेवल पर पहुंच गया है। बीते 6 महीने में इंडियन बैंक ने अपने पोजीशनल निवेशकों को 50 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। 

3- यूनियन बैंक ऑफ इंडिया 

इस सरकारी बैंक के निवेशकों के लिए पिछला फाइनेंशिएल अच्छा रहा है। यूनियन बैंक के एक शेयर का भाव फाईनेंशिएल ईयर 2022-23 के दौरान 65 प्रतिशत तक चढ़ गया है। दिसंबर 2022 में इस बैंक के एक शेयर का भाव 96.40 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था। जोकि बैंक का 52 वीक हाई है। हालांकि, उसके बाद से यूनियन बैंक के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। 

4- बैंक ऑफ इंडिया 

पिछले फाइनेंशिल ईयर में बैंक ऑफ इंडिया के एक शेयर का भाव 49 रुपये से बढ़कर 75 रुपये के लेवल पर पहुंच गया है। यानी 12 महीने में इस पीएसयू बैंक ने अपने निवेशकों को 50 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दिया है। बैंक ऑफ इंडिया के शेयरों पर दांव लगाने वाले इन्वेसटर्स को पिछले 6 महीने में 60 प्रतिशत तक का रिटर्न मिला है। 

5- पंजाब एंड सिंड बैंक 

इस पीएसयू बैंक के एक शेयर का भाव 16 रुपये से बढ़कर 26 रुपये के लेवल पर पहुंच गया है। यानी वित्त वर्ष 2022-23 में इस सरकारी बैंक ने अपने निवेशकों को 65 प्रतिशत से करीब रिटर्न दिया है। 

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें