Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़453 days of relief new rates of petrol and diesel released check before leaving home

राहत भरे 453 दिन: पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी, घर से निकलने से पहले करें चेक

Petrol Diesel Price 13 August 2023: सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के रेट जारी कर दी हैं। दोनों के रेट में 453वें दिन भी कोई बदलाव नहीं हुआ है। देश में सबसे सस्ता पेट्रोल ₹84.10 लीटर है।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 13 Aug 2023 07:21 AM
share Share

Petrol Diesel Price 13 August 2023: सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel Price) के रेट जारी कर दी हैं। दोनों के रेट में 453वें दिन भी कोई बदलाव नहीं हुआ है। बता दें  21 मई 2022 को पेट्रोल-डीजल के रेट में बदलाव हुआ था। देश में सबसे सस्ता पेट्रोल ₹84.10 और डीजल ₹79.74  प्रति लीटर पोर्ट ब्लेयर में है। दूसरी तरफ सबसे महंगा ईंधन राजस्थान कें श्रीगंगानगर में है। यहां पेट्रोल की कीमत ₹113.48 है, जबकि डीजल ₹98.24 में बिक रहा है।

कच्चा तेल अब 86 डॉलर प्रति बैरल के पार

ब्लूमबर्ग एनर्जी के मुताबिक ब्रेंट क्रूड का अक्टूबर वायदा भाव 86.81 डॉलर प्रति बैरल है। डब्ल्यूटीआई का सितंबर का वायदा भाव अब 83.19 डॉलर प्रति बैरल है। क्रूड की अंतरराष्ट्रीय कीमतें रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच मार्च, 2022 में 139 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गई थीं। इसके बावजूद देश में ईंधन के रेट में कोई बदलाव नहीं है।

प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल के रेट

कई राज्यों में आज भी पेट्रोल 100 रुपये लीटर से ऊपर बिक रहा है। पेट्रोल-डीजल के रेट में राहत के बावजूद आज भी ओडिशा, राजस्थान और मध्य प्रदेश में डीजल 100 रुपये से ऊपर है। बिहार,केरल, महाराष्ट्र,  तेलंगाना, सिक्किम, झारखंड, कर्नाटक, पंजाब, मणिपुर,पश्चिम बंगाल, , मध्य प्रदेश, ओडिशा, तमिलनाडु ,आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के सभी जिलों में पेट्रोल 100 रुपये के पार है।

यहां पेट्रोल 100 के पार

  •  इंदौर में पेट्रोल  की कीमत 108.66 रुपये प्रति लीटर और डीजल 93.94 रुपये है। 
  • जयपुर में पेट्रोल 108.48 रुपये लीटर और डीजल 93.72 रुपये बिक रहा है।
  • पटना में पेट्रोल 107.24 और डीजल का रेट 94.04 रुपये प्रति लीटर है।
  • चेन्नई में पेट्रोल के दाम 102.63 रुपये और डीजल के भाव 94.24 रुपये है।
  • मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये वहीं, डीजल 94.27 रुपये लीटर के रेट से बिक रहा है।

यहां पेट्रोल 100 के नीचे

  • यूपी के गाजियाबाद में एक लीटर पेट्रोल 96.50 रुपये और डीजल  89.68 रुपये है।
  • पंजाब के अमृतसर  में पेट्रोल 98.74 और डीजल 89.04 रुपये लीटर बिक रहा है।
  • दिल्ली में पेट्रोल  ₹96.72 लीटर व डीजल ₹89.62 पर स्थिर है।
  • गुजरात के अहमदाबाद में पेट्रोल 96.42 रुपये और डीजल 92.17 रुपये लीटर है। 
  • दिल्ली-एनसीआर के नोएडा में पेट्रोल की कीमत 96.79 और डीजल 89.96 रुपये है।
  • चंडीगढ़ में पेट्रोल 96.20 और डीजल 84.26 रुपये लीटर है।
  • हरियाणा के फरीदाबाद में पेट्रोल 97.49 रुपये और डीजल 90.35 रुपये प्रति लीटर है। 
  • उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये लीटर है।  

स्रोत: IOC  

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें