6 महीने में 40% का रिटर्न, इस प्राइवेट बैंक के तिमाही नतीजों ने भी किया गदगद
कल यानी बुधवार को कंपनी एनएसई में कंपनी के शेयर 0.70 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,221.70 रुपये के लेवल पर आकर बंद हुए। बीते 6 महीने की बात करें तो इस प्राइवेट बैंक के शेयरों का भाव 40% बढ़ गया है।
प्राइवेट सेक्टर के इंडसइंड बैंक का चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही का नेट प्रॉफिट 58 प्रतिशत बढ़कर 1,964 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। बैंक ने बुधवार को कहा कि संपत्ति की गुणवत्ता और मूल आय में सुधार से उसका मुनाफा बढ़ा है।
इंडसइंड बैंक की शुद्ध ब्याज आय 18 प्रतिशत बढ़कर 4,495 करोड़ रुपये हो गई। वहीं इस दौरान बैंक की अन्य आय बढ़कर 2,076 करोड़ रुपये हो गई। पिछले वित्त वर्ष 2021-22 की समान अवधि में अन्य आय 1,877 करोड़ रुपये रही थी।
कल यानी बुधवार को कंपनी एनएसई में कंपनी के शेयर 0.70 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,221.70 रुपये के लेवल पर आकर बंद हुए। बीते 6 महीने की बात करें तो इस प्राइवेट बैंक के शेयरों का भाव 40 प्रतिशत से अधिक बढ़ गया है। जबकि पिछले 1 साल के दौरान इस इंडसइंड बैंक ने निवेशकों के इंवेस्टमेंट पर 36.77 प्रतिशत तक का रिटर्न दिया है। बता दें, कंपनी का 52 वीक हाई 1275.80 रुपये प्रति शेयर है।
(एजेंसी के इनपुट के साथ)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।