3 psu banks uco iob psb doubled money in 6 months shares reached 52 week high today 5 february 6 महीने में इन 3 सरकारी बैंकों ने पैसा किया डबल से अधिक, आज 52 हफ्ते के हाई पर पहुंचे शेयर, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़3 psu banks uco iob psb doubled money in 6 months shares reached 52 week high today 5 february

6 महीने में इन 3 सरकारी बैंकों ने पैसा किया डबल से अधिक, आज 52 हफ्ते के हाई पर पहुंचे शेयर

Stocks to buy: सरकारी बैंक आईओबी, पंजाब एंड सिंध और यूको बैंक के शेयर आज 52 हफ्ते के हाई पर पहुंच गए हैं। 100 रुपये से कम के इन शेयरों ने अपने निवेशकों को पैसा छह महीने में ही डबल से अधिक कर दिया है।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 5 Feb 2024 11:08 AM
share Share
Follow Us on
6 महीने में इन 3 सरकारी बैंकों ने पैसा किया डबल से अधिक, आज 52 हफ्ते के हाई पर पहुंचे शेयर

Banking Stocks to buy: पिछले 3 सत्रों से सरकारी बैंकों के शेयर उड़ान भर रहे हैं। शेयरों की कीमतों के लिहाज से खासकर छोटे स्टॉक्स में जबरदस्त तेजी है। 100 रुपये से भी कम वाले पंजाब एंड सिंध बैंक, आईओबी और यूको बैंक के शेयर पिछले 3 दिनों में 30 से 44 फीसद तक रिटर्न दे चुके हैं। ये शेयर आज बुलेट ट्रेन की स्पीड से भाग रहे हैं। अपरान्ह पौने 11 बजे तक यूको बैंक 18 फीसद से अधिक उछल चुका था और 60 रुपये के करीब ट्रेड कर रहा था।

यूको बेंक शेयर प्राइस टूडे: पिछले 5 दिन में यूको बैंक के शेयर 42 फीसद से अधिक का रिटर्न दे चुके हैं। जबकि, पिछले एक महीने में इसने 45 फीसद से अधिक की उछाल दर्ज की है। छह महीने बैंक के शेयर ने अपने निवेशकों के पैसे को दोगुना से अधिक कर दिया है। यानी अगर किसी निवेशक ने छह महीने पहले इस स्टॉक में 1 लाख रुपये लगाया होगा तो उसका एक लाख रुपया अब 2.22 लाख हो गया है। आज यह स्टॉक 52 हफ्ते के हाई 60.65 रुपये पर पहुंच गया है। इसका 52 हफ्ते का लो 22.25 रुपये है।

पंजाब एंड सिंध बैंक: यूको बैंक की तरह पंजाब एंड सिंध बैंक के शेयर भी आज 12 फीसद से अधिक ऊपर चढ़कर 73.25 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। सुबह 67 रुपये पर खुलकर यह स्टॉक 74.40 रुपये के हाई पर पहुंच गया। पीएसबी के शेयर भी पिछले 5 दिन में ही 48 फीसद का रिटर्न दे चुके हैं। एक महीने में इसने करीब 66 फीसद का रिटर्न दिया है। जबकि, पिछले छह महीने में इसने भी अपने निवेशकों के धन को दोगुना से अधिक कर दिया है। इस अवधि में पंजाब एंड सिंध बैंक ने 138 फीसद का शानदार रिटर्न दिया है। इसका 52 हफ्ते का हाई 74.40 और लो 23.10 रुपये है।

आईओबी: आईओबी के शेयर भी आज उड़ान पर हैं। आज श्ुरुआती कारोबार में करीब 16 फीसद उछलकर 65.25 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे। आईओबी भी आज 52 हफ्ते के हाई 66.10 रुपये पर पहुंच गया। इसका लो 20.85 रुपये है। पिछले 5 दिन में इसने 36 फीसद से अधिक का रिटर्न दिया है। जबकि, पिछले एक महीने में आईओबी ने 48 फीसद की उछाल दर्ज की है। पिछले 6 महीने में इसने अपने निवेशकों के एक लाख रुपये को 2.52 लाख बना दिया है।

(डिस्‍क्‍लेमर: यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।