365 दिन वैलिडिटी वाले 3 जबर्दस्त प्लान, लेकिन किस पर लगाएं दांव; देखें कंपेरिजन
वोडाफोन आईडिया (Vi) ने अपने कस्टमर्स के लिए 2,999 रुपये का सालाना 4G प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है। हालांकि, रिलायंस जियो और एयरटेल अपने कस्टमर्स को पहले से ही 2,999 रुपये वाला प्लान ऑफर कर रहा है।
वोडाफोन आईडिया (Vi) ने अपने कस्टमर्स के लिए 2,999 रुपये का सालाना 4G प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है। हालांकि, रिलायंस जियो (Jio) और एयरटेल (Airtel) अपने कस्टमर्स को पहले से ही 2,999 रुपये वाला प्लान ऑफर कर रहा है। वीआई का यह प्लान इस प्राइस पर पहले से चले आ रहे रिलायंस जियो और एयरटेल के अनलिमिटेड डेटा प्लान से अलग है। आपको बता दें कि हमने इस कंपेरिजन में बीएसएनएल का 2,999 रुपये वाला प्लान शामिल नहीं किया गया है क्योंकि, बीएसएनएल ने अभी तक कस्टमर्स के लिए 4G प्लान लॉन्च नही किया है। आइए जानते हैं कि 2,999 रुपये में तीनों बड़ी टेलीकॉम कंपनियों में से किसका प्लान सबसे बेहतर है।
वोडाफोन आइडिया का ₹2999 वाला प्लान
वीआई ने हाल ही में अपना 2,999 रुपये वाला नया 4G प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है। यह 4G प्लान 365 दिनों के लिए है जिसमें आपको 850GB टोटल डेटा मिलता है। वहीं, आपको इस टाइम पीरियड के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 एसएमएस डेली मिलता है। दूसरी ओर इस प्लान के तहत आपको डेली डाटा यूज की कोई बॉन्डिंग नहीं है। यानी आप अपनी मर्जी से 1 दिन में जितनी चाहें, डेटा यूज कर सकते हैं। इसके अलावा आपको इस प्लान में Vi मूवीज और टीवी का एक्सेस मिलता है। इस प्लान की सबसे खास बात यह है कि आपको रात 12 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड डेटा का यूज कर सकते हैं।
रिलायंस जियो का ₹2999 वाला प्लान
जियो के 2,999 रुपये वाले प्लान के तहत आपको 2.5GB डेली डेटा मिलता है। रिलायंस जियो का यह प्लान 365 दिनों के लिए है। इस प्लान के तहत भी आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 एसएमएस डेली मिलता है। इसका मतलब 365 दिन में आपको कुल 912.5GB डेटा मिलता है। इसके अलावा आपको इस प्लान के तहत जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो सिक्योरिटी और जियो क्लाउड का एक्सेस भी मिलता है। वहीं कंपनी ने दिवाली सेलिब्रेशन ऑफर के तहत अपने कस्टमर्स को 75GB का एडीशनल डेटा दिया है।
एयरटेल का ₹2999 वाला प्लान
एयरटेल अपने कस्टमर्स को 2,999 रुपये वाले प्लान के तहत डेली 2GB डेटा प्रोवाइड करता है। एयरटेल का यह प्लान 365 दिनों के लिए है। इस प्लान के तहत भी आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 एसएमएस डेली मिलता है। जबकि 365 दिन में आपको कुल 730GB डेटा मिलता है। मेडिसिनल बेनिफिट्स की बात करें तो इस प्लान के तहत आपको अपोलो 24/7 सर्किल और फ्री हेलो ट्यून्स का एक्सेस मिलता है।
कौन सा प्लान है आपके लिए सबसे बेहतर
अगर एडीशनल बेनिफिट्स के हिसाब से देखा जाए तो एयरटेल का 2,999 रुपये वाला प्लान इसमें कहीं नहीं टिकता है। दूसरी और अगर डेटा के हिसाब से बात करें तो वोडाफोन इंडिया की तुलना में जियो ज्यादा डाटा प्रोवाइड कर रहा है। हालांकि, वोडाफोन इंडिया अपने कस्टमर्स को रात 12 बजे के बाद सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड डेटा मुहैया करा रहा है। इस मामले में वोडाफोन इंडिया के सामने रिलायंस जिओ कहीं नहीं टिकता है। कुल मिलाकर अगर अनलिमिटेड डेटा की बात करें तो वीआई यहां जियो से आगे दिखता है जबकि अगर 4G कंसिस्टेंसी और अवेलेबिलिटी की बात करें तो जियो, वोडाफोन इंडिया से आगे दिखता है।
(फोटो क्रेडिट-businesstoday)
जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।