2013-14 के मुकाबले रोजगार में 29 फीसदी की बढ़त, आईटी और बीपीओ में सबसे ज्यादा वृद्धि
केंद्र सरकार की रिपोर्ट के मुताबिक देश में वित्तवर्ष 2013-14 के मुकाबले इस साल की पहली तिमाही यानि अप्रैल से जून 2021 के दौरान रोजगार में 29 फीसदी का इजाफा हुआ है। ये आंकड़े 9 क्षेत्रों से जुड़े...
केंद्र सरकार की रिपोर्ट के मुताबिक देश में वित्तवर्ष 2013-14 के मुकाबले इस साल की पहली तिमाही यानि अप्रैल से जून 2021 के दौरान रोजगार में 29 फीसदी का इजाफा हुआ है। ये आंकड़े 9 क्षेत्रों से जुड़े रोजगार के हैं। श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव ने इन आंकड़ों को रोजगार की सही तस्वीर बताते हुए बेहतर नीति के लिए मददगार माना है। श्रममंत्री ने सोमवार को 10 से ज्यादा रोजगार देने वाले गैर-कृषि प्रतिष्ठानों से जुड़ी तिमाही रोजगार सर्वे की रिपोर्ट जारी की है
इसके मुताबिक सर्वे के पहले दौर में चयनित 9 क्षेत्रों में अनुमानित कुल रोजगार 3.8 करोड़ है। इसमें 2013-14 के कुल 2.37 रोजगार की तुलना में इसमें 29 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली है। इन नौ क्षेत्रों में मैन्युफैक्चरिंग, कंस्ट्रक्शन, व्यापार, ट्रांसपोर्ट, शिक्षा, स्वास्थ्य, आवास और रेस्तरां, आईटी और बीपीओ के साथ साथ वित्तीय सेवाओं से जुड़े कामकाज करने वाले प्रतिष्ठान शामिल है।
रिपोर्ट जारी करते हुए श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि साक्ष्य आधारित नीति निर्माण और सांख्यिकी आधारित क्रियान्वयन, सरकार का मुख्य फोकस है। उन्होंने बताया कि सभी क्षेत्रों के अनुमानित कुल रोजगार में मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र का करीब 41 प्रतिशत, शिक्षा का 22 प्रतिशत और स्वास्थ्य में 8 प्रतिशत योगदान है। वहीं व्यापार, आईटी और बीपीओ में श्रमिकों की कुल अनुमानित संख्या का 7 प्रतिशत हिस्सा शामिल है।
आईटी और बीपीओ में 152 फीसदी की वृद्धि
सर्वे के आंकड़ों के मुताबिक आईटी और बीपीओ क्षेत्र में 152 फीसदी, स्वास्थ्य में 77 फीसदी, शिक्षा में 39 फीसदी, मैन्युफैक्चरिंग में 22 फीसदी, ट्रांसपोर्ट में 68 फीसदी और कंस्ट्रक्शन क्षेत्र के रोजगार में 42 फीसदी और वित्तीय सेवाओं में 48 फीसदी की बढ़त देखी गई है। वहीं व्यापार क्षेत्र में 22 फीसदी तो आवास और रेस्टरां क्षेत्र में 13 फीसदी की गिरावट रही है। छठे आर्थिक सर्वे के आंकड़ों के मुताबिक महिला कामगारों की प्रतिशन 31 फीसदी से घटकर 29 फीसदी पर पहुंच गया है। वहीं इन क्षेत्रों में 88 फीसदी स्थाई कामगार हैं जबकि 2 प्रतिशत कैजुअल वर्कर हैं। रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि करीब 18 फीसदी प्रतिष्ठानों में नौकरी के दौरान स्किल सिखाने के कार्यक्रम चलाए जाते हैं।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।