ईपीएफओ के 5 करोड़ से अधिक सदस्यों के लिए यह 27 अप्रैल बेहद खास
27 अप्रैल को देश के सभी जिलों में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन निधि आपके निकट 2.0 कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। केवल 27 अप्रैल ही नहीं, बल्कि हर महीने की 27 तारीख को देश के हर जिले में विशेष कैंप लगेंगे।
Nidhi Aapke Nikat 2.0: ईपीएफओ के सदस्यों के लिए यह 27 अप्रैल बेहद खास है। पीएफ से लेकर पेंशन तक की किसी भी समस्या के समाधान के लिए अब आपको ईपीएफओ दफ्तरों के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है। 27 अप्रैल को देश के सभी जिलों में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन निधि आपके निकट 2.0 कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। केवल 27 अप्रैल ही नहीं, बल्कि हर महीने की 27 तारीख को देश के हर जिले में विशेष कैंप लग रहे हैं।
यह 27 अप्रैल का दिन बेहद खास है, क्योंकि ईपीएफओ आपके पास आ रहा है। देश के 704 जिलों में एक साथ तय तिथि पर ये कैंप लग रहे हैं। इन कैंपों में ईपीएफ, पेंशन या ईडीएलआई से संबंधित जानकारी और सेवाओं के बारे में बताया जाएगा।
अगर बात दिल्ली की करें तो कर्मचारी भविष्य निधि संगठन, क्षेत्रीय कार्यालय, दिल्ली (पूर्व) अपने सभी सम्मानित भविष्य निधि हितधारकों (सदस्यों, नियोक्ताओं और पेंशनरों को उनकी समस्याओं के निपटारे के लिए चार जिलों- पटपड़गंज, शाहदरा, शिव विहार और लाजपत नगर में कैंप लगा रहा है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।