26th January: रिपब्लिक डे पर शेयर बाजार में होगा कारोबार या रहेगा बंद? फटाफट यहां चेक करें
26th January 2023: शेयर बाजार आज यानी 26 जनवरी 2023 को गणतंत्र दिवस के मौके पर बंद रहेगा। इससे पहले 25 जनवरी को तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 773.69 अंक की गिरावट पर बंद हुआ था।
26th January 2023: शेयर बाजार आज यानी 26 जनवरी 2023 को गणतंत्र दिवस के मौके पर बंद रहेगा। इससे पहले 25 जनवरी को तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 773.69 अंक यानी 1.27 प्रतिशत की गिरावट के साथ 60,205.06 अंक पर बंद हुआ था। और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 226.35 अंक यानी 1.25 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,891.95 अंक पर बंद हुआ था। बता दें, सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 22 नुकसान में रहे जबकि आठ में तेजी रही।
2023 में कब-कब बंद रहेगा शेयर बाजार
1- गणतंत्र दिवस - 26 जनवरी 2023 - गुरुवार
2- होली --- 7 मार्च 2023 -- मंगलवार
3- राम नवमी --- 30 मार्च 2023 -- गुरुवार
4- महावीर जयंती -- 4 अप्रैल 2023 -- मंगलवार
5- गुड फ्राइडे -- 7 अप्रैल 2023 -- शुक्रवार
6- अंबेडकर जयंती -- 14 अप्रैल 2023 -- शुक्रवार
7- महाराष्ट्र दिवस -- 1 मई 2023 -- सोमवार
8- बकरीद -- 28 जून 2023 -- बुधवार
9- स्वतंत्रता दिवस -- 15 अगस्त 2023-- मंगलवार
10- गणेश चतुर्थी -- 19 सितंबर 2023 -- मंगलवार
11- गांधी जयंती -- 2 अक्टूबर 2023 -- सोमवार
12- दशहरा - 24 अक्टूबर 2023 -- मंगलवार
13- दिवाली - 14 नवंबर 2023 -- मंगलवार
14- गुरूनानक जयंती -- 27 नवंबर 2023-- सोमवार
15- क्रिसमस - 25 दिसंबर 2023 -- सोमवार
शेयर बाजार के प्रदर्शन को लेकर क्या बोल रहे हैं एक्सपर्ट्स?
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ''अगले सप्ताह बजट और अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की बैठक से पहले विभिन्न आशंकाओं के बीच घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली का जोर रहा।'' उन्होंने कहा, '' विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की बिकवाली जारी रहने से भी धारणा पर असर पड़ रहा है....इसके अलावा मंदी की आशंका के कारण कमजोर आर्थिक वृद्धि परिदृश्य से वैश्विक भी बजार नुकसान में रहे।''
विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों ने अडानी एंटरप्राइजेज के 20,000 करोड़ रुपये के एफपीओ (अनुवर्ती सार्वजनिक निर्गम) से पहले अपने शेयर बेचे। साथ ही शुक्रवार से कारोबार टी-2 (कारोबार और उसके बाद दो दिन) से टी-1 (कारोबार और एक दिन) में आ गया। इससे भी कुछ बिकवाली हुई। रेलिगेयर ब्रोकिंग के उपाध्यक्ष तकनीकी शोध अजित मिश्रा ने कहा, ''वायदा एवं विकल्प खंड में सौदों के निपटान के अंतिम बाजार में जोरदार गिरावट रही। स्थिर शुरुआत के बाद निफ्टी धीरे-धीरे नीचे आया और उसके बाद सीमित दायरे में रहा।''
(एजेंसी के इनपुट के साथ)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।