Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़2 IT stocks IndiaMART InterMESH Share Price coforge Share Price make you a millionaire experts said to buy

ये दो आईटी स्टॉक आपको बना देंगे लखपति, एक्सपर्ट्स बोले-खरीद लो

Stock To Buy: ब्रोक्रेज फर्म एक्सिस सिक्योरिटिज ने आज दो ऐसे आईटी स्टॉक में खरीदारी की सलाह दी है, जो आने वाले समय में आपको लखपति बना सकते हैं। पहला नाम कोफोर्ज का है और दूसरे के लिए पढ़ें खबर..

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 19 Aug 2023 12:52 PM
share Share
Follow Us on

अगर आप शेयर बाजार में निवेश करना चाहते हैं तो एक सही सलाह आपको लखपति बना सकती है। वहीं, एक गलत कदम आपको कंगाल कर सकता है। ऐसे में निवेश से पहले अपने मार्केट सलाहकार की राय से ही निवेश करें। ब्रोक्रेज फर्म एक्सिस सिक्योरिटिज ने आज दो ऐसे आईटी स्टॉक में खरीदारी की सलाह दी है, जो आने वाले समय में आपको हजारपति से लखपति बना सकते हैं।

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम है कोफोर्ज का। आईटी सेक्टर का यह स्टॉक शुक्रवार को 1.48 फीसद की गिरावट के साथ 4931 रुपये पर बंद हुआ। ब्रोक्रेज फर्म को कंपनी के स्ट्रांग ग्रोथ पोटेंशियल पर भरोसा है और आने वाले कुछ दिनों में यह शेयर 5900 रुपये पर पहुंच सकता है। इसलिए फर्म ने इस टारगेट प्राइस के लिए इसमें खरीदारी की सलाह दी है।

इसके अलावा 27 एनॉलिस्ट्स में से 15 ने खरीदारी की सलाह दी है। कोफोर्ज के शेयर को लेकर इन 15 में से 10 विश्लेषकों ने Buy रेटिंग दी है और 5 ने Strong Buy, जबकि छह ने होल्ड और इतने ही लोगों ने बेचने की सलाह दी है।

इंडियामार्ट इंटरमेश पर राय

इस लिस्ट में दूसरा शेयर है इंडियामार्ट इंटरमेश। इसको लेकर एक्सिस सिक्योरिटिज ने 3625 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है। फर्म ने इसमें ग्रोथ के कई सारे अवसर देखे हैं। शुक्रवार को शेयर मार्केट में गिरावट की वजह से यह स्टॉक 1.82 फीसद टूटकर 3071.25 रुपये पर बंद हुआ।

एक्सिस के अलावा 16 एनॉलिस्टों में से छह ने IndiaMART InterMESH को स्ट्रांग बाय रेटिंग दी है। जबकि, 5 विशेषज्ञों ने Buy रेटिंग दी है। दो मार्केट एनॉलिस्टों ने इसको होल्ड रखने की सलाह दी है, वहीं 3 ने बेचने की।

 

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें