Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़2 IPL teams are ready to enter the stock market

क्रिकेट मैदान के बाद अब आईपीएल की दो टीमें शेयर बाजार में उतरने को तैयार

IPL Teams in equity market: केपीएच ड्रीम्स क्रिकेट प्राइवेट लिमिटेड (किंग्स इलेवन पंजाब) और जेएसडब्ल्यू जीएमआर क्रिकेट प्राइवेट लिमिटेड (दिल्ली कैपिटल्स) पब्लिक लिस्टिंग पर विचार कर रही हैं।

Drigraj Madheshia नमन सूरी, गौरव लघाटे, मिहिर मिश्रा, नई दिल्लीTue, 5 Sep 2023 12:09 AM
share Share
पर्सनल लोन

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की तीन टीमों के मालिकों ने फंड जुटाने की योजना के संबंध में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से संपर्क किया है। मामले की जानकारी रखने वाले लोगों के अनुसार केपीएच ड्रीम्स क्रिकेट प्राइवेट लिमिटेड (किंग्स इलेवन पंजाब) और जेएसडब्ल्यू जीएमआर क्रिकेट प्राइवेट लिमिटेड (दिल्ली कैपिटल्स) पब्लिक लिस्टिंग पर विचार कर रही हैं, वहीं राजस्थान रॉयल्स निजी इक्विटी से पैसा जुटाने की योजना बना रहा ही। बीसीसीआई के अधिकारी के अनुसार दो कंपनियों ने शेयर बाजार में सूचीबद्धता पर स्पष्टता लेने के लिए बोर्ड से संपर्क किया है। फिलहाल बातचीत काफी प्रारंभिक स्तर पर है।

दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल टीम की होल्डिंग कंपनी जेएसडब्ल्यू जीएमआर क्रिकेट ने संभावित सूचीबद्धता को लेकर पर क्रिकेट बोर्ड से स्पष्टीकरण मांगा है। जेएसडब्ल्यू जीएमआर क्रिकेट के अध्यक्ष पार्थ जिंदल ने कहा, आईपीएल टीमें सार्वजनिक हो सकती हैं या नहीं, इस पर हमारे पास पूरी तरह से स्पष्टता नहीं है। हम बीसीसीआई के जवाब का इंतजार कर रहे हैं। जिंदल ने कहा कि कुछ अन्य टीमों ने आधिकारिक तौर पर पूछताछ की है। दूसरी ओर केपीएच ड्रीम्स के प्रवक्ता की ओर से कोई जवाब नहीं आया है, राजस्थान रॉयल्स ने भी कोई टिप्पणी नहीं की है।

कई फ्रेंचाइजी हैं लिस्टिड कंपनियों का हिस्सा

बीसीसीआई अधिकारी ने कहा कि सभी फ्रेंचाइजी सूचीबद्ध नहीं होना चाहेंगी क्योंकि उनमें से कई सूचीबद्ध कंपनियों का हिस्सा हैं। उदाहरण के लिए, मुंबई इंडियंस की होल्डिंग कंपनी, इंडियाविन स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है।

सनराइजर्स हैदराबाद लिस्टिड कंपनी सन टीवी नेटवर्क का हिस्सा है, और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मालिकाना हक डियाजियो ग्रुप की कंपनी यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड के पास है। आईपीएल की दूसरी सबसे मूल्यवान आईपीएल फ्रेंचाइजी, सीएसके की होल्डिंग कंपनी, चेन्नई सुपर किंग्स क्रिकेट लिमिटेड, का मालिकाना हक इंडिया सीमेंट्स लिमिटेड के पास है।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेख